×

चुनावी रंजिश में मर्डर: रामलीला देखकर लौट रहा था पूर्व प्रधान का बेटा

Admin
Published on: 30 March 2016 10:10 AM GMT
चुनावी रंजिश में मर्डर: रामलीला देखकर लौट रहा था पूर्व प्रधान का बेटा
X

बहराइचः रामलीला देख लौट रहे हरदी थाना क्षेत्र के पूर्व प्रधान के बेटे की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में तनाव बना हुआ है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी ने कहा कि चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और घटना का खुलासा जल्द किया जाएगा।

क्या है मामला

-बालासराय गांव निवासी सुरेश मौर्या (45) मंगलवार की रात गांव के बाहर रामलीला देखने बाइक से गए हुए थे।

-रामलीला देखकर वह रात लगभग एक बजे घर वापस आ रहे थे।

-घर से लगभग 500 मीटर पहले ही चार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।

-एसपी के मुताबिक बदमाशों और उनके बीच मारपीट व छीना-झपटी भी हुई।

po.bahraich

-मौका मिलते ही सुरेश ने भागने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी।

-उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

-गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए।

-तब तक बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।

यह भी पढ़े...बदमाशों ने पहले रेता गला, फिर भी बच गया शख्स तो फोड़ दी दोनों आंखें

-बदमाश उनके पास रखे कागजात व मोबाइल भी साथ ले गए।

-घटना की सूचना ग्रामीणों ने हरदी थानाध्यक्ष को दी।

-सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

-मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा होते देख थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना अपने आलाधिकारियों को दी।

-घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी शालिग्राम वर्मा ने जल्द घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़े... पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति का किया मर्डर, शव को आंगन में दफनाया

चुनावी रंजिश की आशंका

-मृतक सुरेश मौर्या रमपुरवा डाकघर में डाककर्मी के पद पर तैनात थे।

-इनके घर में पिछले 15 साल से प्रधानी चली आ रही है।

-मृतक की दादी पिछले 2 साल से गांव की प्रधान थी तथा इससे पहले दादा प्रधान रह चुके हैं।

-भाई ओमकार नाथ ने कहा कि उसकी पर्सनल किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।

-चुनावी रंजिश के चलते उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

police-bahraich

यह भी पढ़े...सहारनपुर: बछड़े का शव खंभे पर लटकाया, इलाके में कम्युनल टेंशन

क्या कहती है पुलिस

-मामला संज्ञान में आते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।

-इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

-चुनावी रंजिश की बात सामने आ रही है, इसे इंकार नहीं किया जा सकता।

-घटना के खुलासे के लिए टीम लगा दी गई है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

Admin

Admin

Next Story