TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मैनपुरी में हत्यारे बने पुलिसकर्मी, 100 रुपए घूस न देने पर 2 लोगों की ली जान

कानपुर की पुलिस चौकी में दलित युवक की हत्या में 13 पुलिसकर्मियों के फंसने के बाद अब मैनपुरी में 4 पुलिसवालों और दो होमगार्डों पर 2 लोगों की हत्या का केस दर्ज हुआ है। मामला 100 रुपए घूस का है। आरोप है कि घूस न देने पर दोनों की एक चेकपोस्ट पर पीट-पीटकर हत्या कर दी।

aman
By aman
Published on: 6 Aug 2016 2:34 PM IST
मैनपुरी में हत्यारे बने पुलिसकर्मी, 100 रुपए घूस न देने पर 2 लोगों की ली जान
X

मैनपुरी : कानपुर की पुलिस चौकी में दलित युवक की हत्या में 13 पुलिसकर्मियों के फंसने के बाद अब मैनपुरी में 4 पुलिसवालों और दो होमगार्डों पर 2 लोगों की हत्या का केस दर्ज हुआ है। मामला 100 रुपए घूस का है। आरोप है कि घूस न देने पर दोनों की एक चेकपोस्ट पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। पहले पुलिस ने दावा किया था कि पुलिस से भागते वक्त दोनों तालाब में डूबकर मर गए, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने पुलिस की पोल खोल दी।

क्या है मामला?

-दिलीप यादव और पंकज यादव चचेरे भाई थे।

-दोनों के रिश्तेदार अवनीश ने पुलिस में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

-रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप और पंकज दो अन्य मजदूरों के साथ ईंट से लदे ट्रक पर जा रहे थे।

-गिहोर थाना इलाके के कोसमा में पुलिसवालों ने चेकपोस्ट पर शुक्रवार को ट्रक को रोका।

-ट्रक को जाने देने के लिए 100 रुपए घूस मांगा, जिसका ड्राइवर विनेश ने विरोध किया।

पीट-पीटकर हत्या कर दी

-एफआईआर के मुताबिक विनेश और दो अन्य मजदूर नेत्रपाल और राधामोहन मौके से भाग गए।

-इसके बाद पुलिसवालों और होमगार्डों ने दिलीप और पंकज की जमकर धुनाई की।

-दोनों के शव बाद में पास के तालाब से मिले।

-इस मामले में उग्र ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। मौके पर पहुंचे दो पुलिसवालों को भी पीटा गया।

क्या कहते हैं अफसर?

-मैनपुरी के एसपी देवरंजन वर्मा के मुताबिक 4 पुलिसवालों और 2 होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

-इनके नाम सब इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह, हेड कॉन्सटेबल गिरीश चंद, कॉन्सटेबल गौरव सिंह और विनय गौतम हैं।

-इनके अलावा ईंट भट्ठे के मालिक सुनील वर्मा लालू और प्रमोद दुबे पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story