TRENDING TAGS :
युवक ने कार पर रखा हाथ तो बदमाशों ने मारी गोली, थाने के पास हुई वारदात
लखनऊ: गोमती नगर इलाके में कार पर हाथ रखने की वजह से एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। दरअसल, हाथ रखने की वजह से बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर रितेश अवस्थी नाम के युवक की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस वारदात को गोमतीनगर थाने से मात्र 50 मीटर पर अंजाम दिया गया।
क्या है पूरा मामला
-रितेश अवस्थी (38) का घर सेक्टर डी 1060 इंदिरानगर में है।
-वह वर्जिन एडवरटाइजिंग कंपनी में ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव के पद पर काम करता था।
-शनिवार को दोपहर करीब 3:30 बजे रितेश अपने दोस्त अश्विनी मिश्रा के साथ विवेकखंड के पास लगे फ्लैक्स की फोटो लेने गया था।
-गोमतीनगर थाने से चंद कदम दूर पीएनबी के सामने खड़ी एक स्विफ्ट कार पर रितेश ने हाथ रख दिया।
-इस बात को लेकर रितेश और कार सवार तीन लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया।
पहली गोली हुई मिस तो दो और मारी
-देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि उनमे से एक ने रितेश पर गोली चला दी।
-पहली गोली मिस हो गई लेकिन इसके बाद आरोपी ने रितेश को दो और गोली मारी।
-एक गोली रितेश के सीने पर लगी और एक उसके पीठ पर।
-गोली की आवाज सुनते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
-गोली चलते ही कार में बैठे दो अन्य लोग कार लेकर फरार हो गए।
-गोली चलाने वाला आरोपी कोचिंग जा रहे एक अन्य युवक की बाइक (यूपी 32 डीएच 7748) छीनकर गोमती नगर थाने की ओर भाग निकला।
हॉस्पिटल में तोड़ा दम
-सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोमतीनगर पुलिस ने आनन-फानन में घायल रितेश को मेयो हॉस्पिटल भर्ती कराया।
-उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टर्स ने उसे राममनोहर लोहिया हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
-राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में इलाज के दौरान रितेश की मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
-उधर घटना की जानकारी होते ही एसपीटीजी-द्वितीय विजय ढुल, एसपीटीजी जयप्रकाश, सीओ सत्यसेन यादव समेत कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची।
-आला अधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना कर बदमाशों को पकड़ने का निर्देश दिया।
-सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।
-बदमाश जल्द ही पकड़े जाएंगे।