TRENDING TAGS :
लोहे के रॉड से पीटकर मंदिर के पुजारी की हत्या, चंद क़दम की दूरी पर है पुलिस चौकी
सुल्तानपुर: ज़िले में बढ़ते अपराध के ग्राफ को देखते हुए सरकार ने कमान तेज़ तर्रार अधिकारी के हाथो में सौंपा लेकिन अपराधी हैं की उनके अंदर खौफ़ ख़त्म हो गया है। रविवार रात बदमाशों ने कोतवाली नगर क्षेत्र के पयागीपुर स्थित पहलवान वीर बाबा के मंदिर के पुजारी की लोहे के रॉड से पीटकर हत्या कर दी।
लोहे के रॉड से पीटकर मंदिर के पुजारी की हत्या, चंद क़दम की दूरी पर है पुलिस चौकी
जानकारी के अनुसार लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग से महज 200 मीटर के फासले पर स्थित पहलवान वीर बाबा के मंदिर पर रोज की तरह श्रद्धालु पहुंचे लेकिन किसी को कानों कान खबर नहीं थी के यहां कौन सी घटना घट चुकी है। कई घंटे तक जब पुजारी श्यामलाल उपाध्याय (70) वहां नज़र नहीं आए तो लोगों ने तलाश शुरू की। लोगों ने पास ही में बने कमरे में जाकर देखा तो उनका लहूलुहान शव पड़ा हुआ। बदमाशों ने मंदिर में फर्श पर जाम दानपात्र को तोड़ने की कोशिश भी की थी।
लोहे के रॉड से पीटकर मंदिर के पुजारी की हत्या, चंद क़दम की दूरी पर है पुलिस चौकी
वहां मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर एसपी अनुराग वत्स मौके पर पहुंचे। आपको बता दें कि मंदिर से चंद कदम की दूरी पर पुलिस की पिकेट और पुलिस चौकी स्थित है और इसके बाद भी घटना अंजाम पा गई। जिसको लेकर लोगों में रोष है।
सनद रहे कि काफी प्रसिद्ध इए मंदिर पर हर बृहस्पतिवार को मेला लगता है। जहां जौनपुर जिले के सुजानगंज निवासी मृतक श्यामलाल उपाध्याय (70) करीब 12 वर्षों से पुजारी का काम करते थे।
Next Story