×

जायदाद केे लिए कर दी पूरे परिवार की गला रेत कर हत्या, भेजे गए जेल

By
Published on: 18 Sep 2016 8:01 AM GMT
जायदाद केे लिए कर दी पूरे परिवार की गला रेत कर हत्या, भेजे गए जेल
X
murder several people of same family in allahabad uttar pradesh

इलाहाबादः एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस जघन्य हत्या को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उनके पास से असलहे के अलावा मृतक के यहां से लुटे गए गहने और नकदी भी बरामद हुए। आरोपियों के मुताबिक़ अपनी जायदाद का हक़ हासिल करने और मृतक के परिजनों की तरफ से मिल रहे तानों से गुस्से में आकर उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है।

क्या कहते हैं आईजी के एस प्रताप?

-सूरज और राजन पर एक साथ पांच पांच लोगो की हत्या करने का आरोप है।

-आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।

-इनके मुताबिक़ मृतक मोहराम उनका सगा भाई था।

murder-2

-उनके पिता के पास दो मकान थे लेकिन मोहरम दोनों मकानों पर कब्जा करना चाहता था।

-उसने अपने पिता को चलती ट्रेन में धक्का देकर हत्या कर दी और उसे हादसे का रूप दे दिया।

-उसके बाद सारी संपत्ति पर अपना हक़ ज़माने लगा और राजन को घर से निकाल देने की धमकी देने लगा।

-राजन का कहना है की भाई की तरह उसके भतीजे भी उससे बात करते जो उसे बिल्कुल पसंद नहीं था।

-अपने हक़ को हासिल करने और अपने अपमान का बदला लेने के लिए उसने अपने चचेरे भाई के संग इस वारदात को अंजाम दिया।

क्या है मामला?

रविवार की सुबह इलाहाबाद के शिवकुटी पुलिस स्टेशन से महज पचास मीटर की दूरी पर स्थित मोहरम के घर पर लोगों ने छत से देखा तो पूरे घर में खून पड़ा दिखा। लोगों ने पुलिस को सुचना दी जिसके बाद पुलिस ने जब घर खुलवाया तो उसके भी होश फाख्ता हो गए। घर के अन्दर चार मासूम बच्चो की गर्दन कटी लाशें एक आदमी की धड से अलग लाश पडी थी। घर पर बेहोश हालत में मोहराम की पत्नी भी लहुलुहान पडी थी जिसे पुलिस ने फ़ौरन हॉस्पिटल में दाखिल कराया है |

murder4

आरेपियों को भेजा जेल

पुलिस ने पूछताछ के बाद जब इस वारदात की जांच शुरू की तब आसपास के लोगों ने इस परिवार में मकान के कब्जे को लेकर चल रही रंजिश की बात सामने आई। पुलिस ने इन्हीं कड़ियों को जोड़ते हुए सूरज और राजन को उस समय अरेस्ट कर लिया जब वह शहर से भागने की योजना बना रहा थे। पुलिस ने उनके पास से असलहा के अलावा मृतक के घर से लुटे गए गहने और नकदी भी बरामद कर लिया। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।

Next Story