×

VIDEO: मुरली मनोहर जोशी को आया गुस्सा, मीडिया के माइक्स को उठाकर फेंका

Newstrack
Published on: 26 May 2016 11:11 PM IST
VIDEO: मुरली मनोहर जोशी को आया गुस्सा, मीडिया के माइक्स को उठाकर फेंका
X

कानपुर: बीजेपी के मार्गदर्शक और महानगर से सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी को गुरुवार को गुस्सा आ गया। विकास पर्व पर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने मीडिया के माइक्स को उठाकर साइड में फेंक दिया। उनके गुस्से को देख कर वहां मौजूद कार्यकर्ता और मिडियाकर्मी भी सकते में आ गए।

मंच से मोदी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे जोशी जैसे ही कुछ बोलते कि लाइट चली गई। बिजली तुरंत आ भी गई। लेकिन जैसे ही फिर कुछ बोलने चले कि दोबारा फिर चली गई। इस बीच मीडियाकर्मी अपने माइक्स को लगाने लगे। इस दौरान जोशी का माइक हिल गया। इससे वह काफी गुस्से में आ गए।

murli-manohar-joshi newztrack

-मुरली मनोहर जोशी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही यूपी सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा, ''यह अब तक की सबसे विफल सरकार रही है। बजली पानी के लिए जनता तरस रही है, लेकिन इस सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।



Newstrack

Newstrack

Next Story