TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ओवैसी को मुस्लिम महिलाओं का जवाब, लगाए भारत माता की जय के नारे

Newstrack
Published on: 20 March 2016 10:13 PM IST
ओवैसी को मुस्लिम महिलाओं का जवाब, लगाए भारत माता की जय के नारे
X

वाराणसीः होली करीब है और उसके रंग में पूरा देश सराबोर होने लगा है। रविवार को पीएम के संसदीय क्षेत्र में भी एक रंग दिखा वो था देशभक्ति का। होली के पहले गंगा-जमुनी एकता की मिशाल पेश करते हुए हिन्दू-मुस्लिम महिलाओं ने 'भारत माता की जय' और 'वन्दे मातरम' के नारे लगाए। हाल के दिनों में जिस तरह इन नारों के पीछे राजनीति हो रही है उन लोगों के लिए यह तमाचा है।

हिन्दू-मुस्लिम महिलाओं ने लगाए राष्ट्रभक्ति नारे

-वाराणसी में होली के पूर्व महिलाओं ने एकता की मिशाल पेश की।

-हिन्दू-मुस्लिम महिलाओं ने 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाए।

-दर्जनों महिलाओं ने देशभक्ति गीत के माध्यम से 'भारत माता की जय' पर राजनीति करने वालों को जवाब दिया।

-इन महिलाओं के हाथों में तिरंगे थे।

-इन्होंने कहा, देश से बढ़कर कोई नहीं है।

kashi-1

नजमा चलाएंगी 'जय हिन्द कार्यक्रम'

-मुस्लिम महिला नजमा अंसारी ने बताया, 'हमने बीड़ा उठाया है कि बनारस के साथ-साथ अन्य शहरों में जाकर 'जय हिन्द कार्यक्रम' चलाएंगी।

-इसमें 'भारत माता की जय' और 'जय हिन्द' के महत्व को समझाया जाएगा।

-साथ ही राष्ट्रविरोधी राजनीति करने वालों को एकता और देशहित का पाठ पढ़ाया जाएगा।

इन महिलाओं का कहना था कि उनके इस कदम का मकसद राष्ट्रविरोधी सियासत करने वालों को आगाह करना है। साथ ही गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखना है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story