×

2 दिन पहले सपा छोड़ BJP के हुए बुक्कल खली, लगा रहे योगी के नारे गली-गली

By
Published on: 3 Aug 2017 1:14 PM IST
2 दिन पहले सपा छोड़ BJP के हुए बुक्कल खली, लगा रहे योगी के नारे गली-गली
X

लखनऊ: 'कौन है बाहु बली बली, योगी के नारे गली गली' शहर में ये पोस्टर और होर्डिंग अगर नुक्कड़-चौराहों पर अगर नजर आएं, तो जरा भी हैरान होने की जरूरत नहीं है।

समाजवादी पार्टी और विधान परिषद की सदस्यता से रिजाइन कर 2 दिन पहले बीजेपी में शामिल होने वाले बुक्कल नवाब ने ही लगवाएं हैं।

यह भी पढ़ें: बागी बने भाजपाई: पूर्व MLC बुक्कल नवाब और जयवीर ने थामा BJP का दामन

कहा रहा है कि ये होर्डिंग शिया समुदाय के लोगों ने लगाए हैं, लेकिन जिस तरह से बुक्कल नवाब बीजेपी में शामिल होने के प्रचार पर पैसा उड़ा रहे हैं, उनका यह तरीका शायद सीएम योगी आदित्यनाथ को बिल्कुल भी पसंद नहीं आए।

आगे की स्लाइड में देखिए और भी तस्वीरें

आगे की स्लाइड में देखिए और भी तस्वीरें



Next Story