TRENDING TAGS :
प्रेम विवाह करने पर मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोका, धर्म परिवर्तन की चेतावनी
प्रेम विवाह करने वाले एक युवक ने मस्जिद में नमाज पढऩे से रोकने पर धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी है। पीडित का आरोप है कि उसेक ग्राम प्रधान और कुछ लोगों से जान का खतरा है।
मेरठ: प्रेम विवाह करने वाले एक युवक ने मस्जिद में नमाज पढऩे से रोकने पर धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी है। पीडित का आरोप है कि उसेक ग्राम प्रधान और कुछ लोगों से जान का खतरा है। युवक ने एसएसपी आॅफिस पर पहुंचकर मामले की शिकायत की है।
यह भी पढ़ें ... योगी जी! देखिए, अत्याचार से तंग आकर सैंकड़ों दलितों ने कर लिया धर्म परिवर्तन
क्या है मामला ?
-परतापुर के सोलाना गांव निवासी इरफान पुत्र फारूख ने एसएसपी से मिलकर बताया कि साल 2014 में उसने गांव की रहने वाली फरजाना पुत्री शमसुद्दीन से प्रेम विवाह किया था।
-आरोप है कि हाईकोर्ट के आदेश पर मिली सुरक्षा हटाए जाने के बाद युवती के परिजन गांव के पूर्व प्रधान सखावत और उसके भाई सदाकत के साथ मिलकर उसका उत्पीडऩ कर रहे हैं।
-उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
-यही नही उसे ईद पर मस्जिद में नमाज पढऩे से भी रोक दिया गया।
-उनकी मदद करने वाले हर व्यक्ति की बहिष्कार का ऐलान किया गया है।
-पीडित ने एसएसपी से मिलकर अपनी और पत्नी व दो बच्चों की जान का खतरा बताया है।
-उसका कहना है कि यदि उसे सुरक्षा नहीं मिली तो वह धर्म परिवर्तन कर लेगा।
-मामले में एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।