×

सोशल मीडिया पर भगवान राम का अपमान, विरोध में धरने पर बैठा मुस्लिम युवक

Newstrack
Published on: 10 March 2016 11:00 AM IST
सोशल मीडिया पर भगवान राम का अपमान, विरोध में धरने पर बैठा मुस्लिम युवक
X

शाहजहांपुरः यूपी के शाहजहांपुर में भगवान राम के लिए एक मुस्लिम युवक धरने पर बैठ गया है। भगवान राम की तस्वीर के अपमान की फोटो सोशल मीडिया पर डाले जाने के बाद मुस्लिम युवक लोगों से अपील कर रहा है कि लोग दूसरे धर्मों का सम्मान करें क्योंकि चाहे अल्लाह हो या राम दोनों एक ही हैं।

socail

क्या है मामला

-मोहम्मद सलमान नाम का युवक मोहल्ला लोधीपुर का रहने वाला है।

-सलमान भगवान के आदर्शों को मानता है।

-बुधवार को उसके मोबाइल पर भगवान राम की तस्वीर का अपमान करते हुए एक पोस्ट आया।

salman-khurshid

-जिसमें एक युवक भगवान राम के फोटो को जला रहा है।

-इस फोटो को देखकर सलमान बेहद आहत हो गया।

-जिन लोगों ने भगवान की अपमान वाली तस्वीर पोस्ट की है।

-उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर सलमान ने कलेक्ट्रेट में धरना शुरू कर दिया है।

midia

क्या कहते हैं सलमान

-किसी दूसरे धर्म के झंडे या तस्वीरों का अपमान करना बेहद गलत है।

-सभी को एक दूसरे के धर्म का सम्मान करना चाहिए।

-जो लोग धार्मिक उन्माद फैलाने का काम करते हैं वो किसी भी धर्म के नहीं हो सकते।

-जब तक भगवान राम की तस्वीर का अपमान करने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे।



Newstrack

Newstrack

Next Story