×

बारावफ़ात पर शराबबंदी की मांग, मुस्लिम संगठनों ने मानव श्रंखला बनाकर किया प्रदर्शन

ईदगाह मैदान में मोहम्मदी यूथ संगठन के लोगों ने बड़ी तादाद में स्थानीय लोगों के साथ मानव श्रंखला बनाकर बारावफात पर शराब की दुकानें बंद रखने की मांग की। संगठन ने कहा कि वे पिछले तीन साल से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर इसकी मांग कर रहे हैं लेकिन सुनवाई नही हुई।

zafar
Published on: 11 Dec 2016 6:54 PM IST
बारावफ़ात पर शराबबंदी की मांग, मुस्लिम संगठनों ने मानव श्रंखला बनाकर किया प्रदर्शन
X

बारावफात पर शराबबंदी की मांग, मुस्लिम संगठनों ने मानव श्रंखला बना कर किया प्रदर्शन

कानपुर: बारावफात के मौके पर शराब की दुकानें बंद रखने की मांग करते हुए मुस्लिम संगठनों ने मानव श्रंखला बनाई। इन संगठनों ने केंद्र और राज्य सरकार से कहा है कि जिस तरह महावीर जयंती और गांधी जयंती पर शराब की दुकाने बंद रहती हैं, उस तरह बारावफात पर शराबबंदी की जाए।

बारावफात पर शराबबंदी की मांग

-बाबूपुरवा ईदगाह मैदान में मोहम्मदी यूथ संगठन के लोगों ने बड़ी तादाद में स्थानीय लोगों के साथ मिल कर मानव श्रंखला बनाई और बारावफात पर शराब की दुकानें बंद रखने की मांग की।

-संगठन के लोगों ने कहा कि वे पिछले तीन साल से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर इसकी मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।

-मुस्लिम संगठनों ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि वह मुसलमानों को वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करती है, लेकिन उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देती।

-संगठन ने कहा कि बारावफात हजरत मोहम्मद से जुड़ा खास दिन है, जिन्होंने हमेशा नशे का विरोध किया।

मानव श्रंखला बनाई

-मानव श्रंखला में शामिल लोगों ने कहा कि पैगम्बर के जन्मदिन पर पूरे प्रदेश में शराब की दुकानें बंद होनी चाहिएं।

-संस्था के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव से इस पर तत्काल कार्यवाही की मांग की।

-उन्होंने कहा कि संगठन पहले भी इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री और काबीना मंत्री आजम खान को ज्ञापन सौप चुकी है।

-मोहम्मदी यूथ संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि मुसलमानों के नाम पर राजनीति करने वाली यह सरकार उनकी समस्याओं पर गूंगी-बहरी हो जाती है।

आगे स्लाइड्स में देखिए प्रदर्शन के कुछ और फोटोज...

बारावफात पर शराबबंदी की मांग, मुस्लिम संगठनों ने मानव श्रंखला बना कर किया प्रदर्शन

बारावफात पर शराबबंदी की मांग, मुस्लिम संगठनों ने मानव श्रंखला बना कर किया प्रदर्शन

बारावफात पर शराबबंदी की मांग, मुस्लिम संगठनों ने मानव श्रंखला बना कर किया प्रदर्शन

बारावफात पर शराबबंदी की मांग, मुस्लिम संगठनों ने मानव श्रंखला बना कर किया प्रदर्शन

बारावफात पर शराबबंदी की मांग, मुस्लिम संगठनों ने मानव श्रंखला बना कर किया प्रदर्शन

बारावफात पर शराबबंदी की मांग, मुस्लिम संगठनों ने मानव श्रंखला बना कर किया प्रदर्शन



zafar

zafar

Next Story