TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar: खूंखार भैंस का क्षेत्र में आतंक, हमले में एक किसान की मौत, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने जाना हाल
Muzaffarnagar News: भौराकलां थाना क्षेत्र के मुंडभर में एक खूनी भैंस ने अपना आतंक मचा रखा है। इस खूनी भैंस ने गुरुवार को खेत मे पानी चलाने गए एक किसान को जमीन पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया, जबकि इस भैस ने पहले भी कई लोगो को घायल किया है।
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्थित भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव मुंडभर में इन दिनों एक खूनी भैंस ने अपना आतंक मचा रखा है। जिसके चलते खेतो में छुपी इस खूनी भैंस ने गुरुवार को खेत मे पानी चलाने गए एक किसान को जमीन पर पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया जबकि इस भैस ने कई लोगो को चोट पहुंचाकर घायल भी किया है। जिसको देखते हुए अब पुलिस और वन विभाग की टीमें ग्रामीणों के साथ मिलकर भैंस को तलाशने में जुटी है। सूचना पर गुरुवार को मृतक किसान और घायल व्यक्ति के घर पहुंचकर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और बुढ़ाना से पूर्व विधायक उमेश मलिक ने भी पीड़ित परिवारों का हालचाल जाना।
दरअसल मामला भौराकलां थाना क्षेत्र का है,जहां गांव अलावलपुर माजरा निवासी रमेश नाम का एक व्यक्ति 4 दिन पूर्व अपनी किसी रिस्तेदारी से 90 हज़ार रुपये में एक भैंस को खरीदकर लाया था। भैंस को लाते समय गांव का ही युवक अंकित भी मौजूद साथ में था। जिसके चलते जैसे ही छोटे हाथी ( टैम्पू ) से भैंस को उतारा गया तो वह बिदककर भाग खड़ी हुई इस बीच ग्रामीणों ने भैंस को पकड़ने का प्रयास किया मगर वह किसी के कब्जे में नहीं आई इस दौरान युवक अंकित भी इस भैंस की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में जिसे उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया।
इसी बीच गांव की सड़क का मरम्मत का कार्य कर रहे 2 मजदूर को भी इस भैंस ने टक्कर मार दी जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जबकि एक ग्रामीण अपने पशुओं के लिए साइकिल के द्वारा चारा लेकर गांव की तरफ आ रहा था उसे भी भैंस ने अपनी चपेट में लेने प्रयास किया मगर उसकी साइकिल टूट गई गनीमत यह रही कि उसकी जान बच गई ग्रामीणों का कहना है कि जिसके बाद ये भैंस पास के ही गांव मुंड़भर के जंगल में पहुंच गयी । जहां गुरुवार को खेत में काम कर रहे एक किसान जयवीर सिंह को इस खूनी भैंस ने जमीन पर पटकना शुरू कर दिया इस दौरान जयवीर के चिल्लाना की आवाज सुनकर आस पास के खेत में काम कर रहे किसान उस ओर दौडे।
जहां उन्होंने बड़ी मुश्किल से जयवीर को भैंस के चंगुल से छुड़ाया मगर तब तक किसान जयवीर की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई ग्रामीणों का कहना है कि भैंस के डर की वजह से किसानों ने खेत में भी जाना बंद कर दिया है पिछले कई दिन से ग्रामीणों के पशुओं के लिए चारे की मुसीबत खड़ी हो गई है किसानों को डर है कि कहीं चारा लाते समय जंगल में छुपी ये खूनी भैंस उन पर भी हमला ना बोल दे कई बार जरूरत पड़ने पर किसान हथियारों से लैस होकर और झुंड के साथ खेत में जाते है।
घटना की जानकारी होने पर गुरुवार को केंद्रीय पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान और बुढाना से पूर्व विधायक उमेश मलिक भी मृतक किसान जयवीर के घर गांव मुंडभर पहुंचे जहां उन्होंने मृतक किसान के परिवार को सांत्वना दी जिसके बाद केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और उमेश मलिक गांव अलावलपुर माजरा पहुंचे जहां उन्होंने घायल अंकित के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार का हालचाल जाना केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पुलिस और वन विभाग की टीम को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द ग्रामीणों को इस खूनी भैंस से छुटकारा दिलाया जाए चाहे इसके लिए इस भैस को मारना ही क्यूँ ना पड़े।
इस मामले में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बताया की बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है की शायद वह पागल हो चुकी है इसमें एक व्यक्ति की बड़ी ही दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो चुकी है एक घायल है वन विभाग की टीम लगी है और गांव वालो को भी कहा गया है की वह खेतो में है तो गांव वाले ज्यादा अच्छी तरह ढूंढ सकते है शायद मुझे लगता है की उसे मार दिया जाये क्यूकि जिस तरह की अब वो है उसने और पर भी आक्रमण किया है शायद दिमांगी कुछ उसे समस्या है और जिस तरह क्षेत्र में डर का वातावरण है उसे देखते हुए कहा गया है की घेरकर इसको मार दिया जाये।
वही ग्रामीण कर्णपाल की माने तो भैस आई थी जी जिसकी कंडीशन ख़राब होगी जिसके चलते वो गांव से बाहर भाग गई दो चार लोगो के चोट भी उसने मार दी एक आदमी गांव से बाहर मार भी दिया मुंडभर गांव के जंगल में है भैस खेत में लोगो ने जाना बंद कर दिया है लोगो के टक्कर मारती है वो उसने यहाँ हालत ख़राब कर राखी है भय का माहौल है ग्रामीण सब अंदर सोते है।