×

Muzaffarnagar News: सुहागरात के दिन ज्वैलरी लेकर फरार हुई दुल्हन, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

Muzaffarnagar News: घटना की जानकारी अगले दिन उस समय हुई जब ससुराल के लोगों की गहरी नींद टूटी तो घर का सारा सामान फैला हुआ पाया और घर की दुल्हनिया घर से लापता पाई गई।

Amit Kaliyan
Published on: 19 Feb 2023 8:00 PM IST
Muzaffarnagar News
X

File Photo of Youth (Pic: Newstrack)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें एक नई नवेली दुल्हन अपनी सुहागरात की पहली रात में ही अपनी ससुराल में लूट की घटना को अंजाम देकर जहाँ बेखौफ होकर फरार हो गई थी तो वही ससुराल के सभी लोग गहरी नींद में सोते ही रह गए थे। घटना की जानकारी अगले दिन उस समय हुई जब ससुराल के लोगों की गहरी नींद टूटी तो घर का सारा सामान फैला हुआ पाया और घर की दुल्हनिया घर से लापता पाई गई।

आपको बता दें कि सिखेड़ा थाना क्षेत्र के नगला मुबारिक निवासी किसान नीरज कुमार का विवाह हरिद्वार निवासी संजय और अमित के नाम के दो व्यक्तियों द्वारा धोखे से रुद्रपुर की तहसील सितारगंज निवासी रेखा नाम की एक युवती से 24 जनवरी को कराया गया था। पीड़ित दूल्हे नीरज का आरोप है कि ये विवाह एक लाख 20 हज़ार रुपये लेकर कराया गया था। जिसके बाद नीरज अपनी पत्नी को लेकर 25 जनवरी को अपने गांव वापस लौट आया था लेकिन ससुराल आने पर इस नई नवेली दुल्हन ने रस्म बताकर घर में हलवा बनाया और ससुराल के सभी सदस्यों को खुशी-खुशी खिलाकर गहरी नींद में सुला दिया था।

दो लाख रुपए लेकर फरार हुई दुल्हन

आरोप है कि ये लुटेरी दुल्हन अपनी सुहागरात के रात अपने ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों को गहरी नींद में सुला कर घर से लगभग दो लाख रुपयों की ज्वेलरी चोरी कर फरार हो गई थी। इसके बाद जब दूल्हे के परिजनों ने उन लोगों से संपर्क साधा जिन्होंने यह विवाह संपन्न कराया था तो उन्होंने सामान वापिस कराने का वादा किया था। लेकिन जब यह वादा पूरा न हुआ तो पीड़ित नीरज द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस को की गई थी। जिसमें पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 17 फ़रवरी को लुटेरी दुल्हन रेखा और विवाह कराने वाले संजय और अमित के खिलाफ धारा 328 ,406 और 34 में मुकदमा दर्ज कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

नीरज के भाई परविंदर की मानें तो 24 तारीख में हम लोग हरिद्वार गए थे शादी करवाने वाले आदमी भी हरिद्वार के थे। अमित और संजय हमको लेकर रुद्रपुर गये। वहां एक लेडीज मिली जो शादी कराने वाली थी। लड़की की दिखाई हुई। लखविंदर कौर उसने कहा वहां जाना है सितारगंज के पास एक कस्बा है नानक पुख्ता वहां की लड़की थी वहां जाकर उन्होंने लड़की दिखाई।लड़की पसंद आने पर शादी हुई। बदले में उन्होंने एक लाख रुपए लिये। 25 तारीख की सुबह लड़की कहने लगी मम्मी मुझे मीठा बनाना है। हलवा बनाना है। उसने हलवा बनाया, जिसमें नशीला पदार्थ खिला दिया। जब सब सो गये थे पूरा सामान लेकर वह रफूचक्कर हो गई।

अपराधियों को मिले सख्त सजा

नीरज के भाई के मुताबिक, पुलिस ने वहां पर छापा मारा वहां पर कोई नहीं मिला सब घर फ्रॉड था। वहां पर पुलिस को शराब बरामद हुई। वहां सब फर्जी काम है यह पूरा ग्रुप है यह मानव तस्करी करते हैं संजय और अमित इनका यह फ्रॉड गिरी का काम है। 26 तारीख को मेरे भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाने में उन्होंने 10, 15 दिन का टाइम लिया। अब 17 फरवरी को मुकदमा दर्ज हुआ है। हम लोग चाहते हैं जो अपराधी है उनको सख्त सजा मिलनी चाहिए जो हमारा सामान तुम्हारा पैसा है वह सब वापस होना चाहिए। आने वाले समय में किसी गरीब के साथ ऐसा हादसा ना हो उनके पूरे ग्रुप को सजा मिलनी चाहिए उनका पूरा खुलासा होना चाहिए।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story