TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Muzaffarnagar: रिश्वत लेते पकड़े गए मापतौल निरीक्षक, मेरठ एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार

Muzaffarnagar News: आज मेरठ एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाकर मापतौल विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक और उनके प्राइवेट ड्राइवर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

Amit Kaliyan
Published on: 24 Aug 2022 12:49 PM IST
Muzaffarnagar NEWS Senior Inspector of Measurement Department caught
X

रिश्वत लेते पकड़े गए मापतौल निरीक्षक (फोटो: सोशल मीडिया )

Muzaffarnagar News:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार शाम मेरठ एंटी करप्शन टीम ने मापतौल विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक और उनके प्राइवेट ड्राइवर को 25 हज़ार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

दरअसल आपको बता दें कि नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड स्थित बालाजी रिफलिंग नाम से एक पेट्रोल पंप के मालिक आधार रघुवंशी द्वारा सोमवार को मेरठ एंटी करप्शन विभाग को यह शिकायत की गई थी की मुजफ्फरनगर मापतौल विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक हरीश कुमार प्रजापति सालाना स्टैम्पिंग की एवज में 50 हज़ार रूपये की मांग कर रहे हैं।जिसके चलते मेरठ एंटी करप्शन विभाग की सीओ संगीता सिंह द्वारा इस मामले को लेकर एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने जब इस मामले की

जांच की तो मामला सही पाया गया। जिसके चलते आज मेरठ एंटी करप्शन टीम ने अपना जाल बिछाकर मापतौल विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक हरीश कुमार प्रजापति और उनके प्राइवेट ड्राइवर सोनवीर उर्फ़ सोनू को रंगे हाथों 25 हज़ार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

एंटी करप्शन टीम मेरठ

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए सीओ संगीता सिंह एंटी करप्शन टीम मेरठ ने बताया कि कल हमारे यहां एक शिकायत करता आधार रघुवंशी जी आए थे ऑफिस पर उन्होंने शिकायत की थी कि उनका एक पेट्रोल पंप है भोपा रोड पर बालाजी रिफलिंग के नाम से उसमें सालाना स्टैम्पिंग होती है जिसकी एवज में 50 हज़ार की रिश्वत की मांग कर रहे थे उसके बाद उन्होंने हमारे यहां आकर शिकायत की तो हमने उसमें जांच कराई जो सत्य पाई गई इसी के आधार पर हम लोगों ने एक टीम का गठन कर आज हमने पूरी तैयारी के साथ हमने अपना जाल बिछाया और जैसे ही विधिक मापतौल विभाग मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ निरीक्षक है हरीश कुमार प्रजापति इनके साथ इनका एक प्राइवेट ड्राइवर सोनवीर उर्फ सोनू है यह भी इनके साथ रहता था के माध्यम से पैसों की मांग करी गई सोनू को पैसे दिए गए जो इनका ड्राइवर है और सोनू ने वही 25 हज़ार की रिश्वत के पैसे हरीश कुमार प्रजापति को दिए तब हमने इनको रंगे हाथों गिरफ्तार किया।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story