×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Muzaffarnagar News: शहीद नायक लोकेश कुमार को अंतिम विदाई, फूट-फूट कर रोया गांव

Muzaffarnagar: शहीद नायक लोकेश कुमार सहरावत की अंतिम यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत कई नेता मौजूद रहे।

Amit Kaliyan
Published on: 25 Dec 2022 5:13 PM IST
Muzaffarnagar News
X

शहीद नायक लोकेश कुमार सहरावत को अंतिम विदाई (Image: Newstrack)

Muzaffarnagar News: सिक्किम में सड़क हादसे में दो दिन पूर्व कई जवान शहीद हुए थे। जिसमें से एक जवान लोकेश कुमार सहरावत उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद का निवासी था। शहीद नायक लोकेश कुमार सहरावत का पार्थिव शरीर जैसे ही रविवार को उनके पैतृक गांव यूसुफपुर में पहुंचा तो मानो माहौल गमगीन हो गया।

शहीद लोकेश कुमार की निकाली गई अंतिम यात्रा

सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में शहीद लोकेश कुमार की अंतिम यात्रा निकाली गई। जिसमें बीजेपी के केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित विपक्षी पार्टी के नेता और विधायकों के साथ साथ जिला अधिकारी चंद्रभूषण सिंह और एसएसपी विनीत जयसवाल ने भी शहीद जवान लोकेश कुमार को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद पूरे सम्मान के साथ शहीद लोकेश कुमार सहरावत का अंतिम संस्कार किया गया।

25 ग्रेनेडियर्स में स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुए थे शहीद लोकेश कुमार

आपको बता दें कि यूसुफपुर गाँव निवासी किसान उदयवीर सिंह के पुत्र शहीद लोकेश कुमार के परिवार में उनके पिता उदयवीर सिंह मां कुसुम पत्नी तनु और एक बहन रश्मि है। शहीद लोकेश कुमार 9 साल पहले 25 ग्रेनेडियर्स में स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुए थे और कुछ दिन पहले ही छुट्टी काट कर वह अपनी ड्यूटी पर वापस लौटे थे।

मुख्यमंत्री योगी ने परिवार को दी सांत्वना

मंत्री कपिल देव अग्रवाल के अनुसार इस दुःखद घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए 50 लाख रूपये की मुआवजा राशि, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और शहीद के गांव का जो मार्ग है उसे शहीद लोकेश कुमार सहरावत के नाम पर रखने की घोषणा की गई है।

जनपद का एक जवान लोकेश कुमार सहरावत भी शहीद हुआ

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि जैसा कि हम सबको जानकारी है सिक्किम के अंदर एक सेना की गाड़ी पहाड़ी से फिसलने से अट्ठारह जवान शहीद हुए थे। यह बहुत ही दुखद घटना थी। पूरे प्रदेश और देश के लिए और उससे भी अधिक दुखद घटना हमारे मुजफ्फरनगर जनपद के लिए भी है, जिसमें हमारे जनपद के यूसुफपुर गांव का एक जवान लोकेश कुमार सहरावत भी शहीद हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, समाज के लोग और जनता के सैलाब ने शहीद जवान को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। सभी ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए शहीद को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story