TRENDING TAGS :
नेम प्लेट पर फीमेल: जिला प्रशासन ने घर-घर चलाया ये अभियान
जो मार्च के अंत तक चलाया जायेगा।इस अभियान के तहत अब तक प्रशासन द्वारा 6 गाँव के घरों के द्वारा पर बेटियों के नाम की लगभग 200 प्लेट लगाई जा चुकी है।
मुज़फ्फरनगर: सरकार के द्वारा चलाये जा रहे बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अब जनपद मुज़फ्फरनगर में जिला प्रशासन घरों के द्वारा पर नेम प्लेट पर फीमेल का नाम लिखने का अभियान चला रहा है।जिसके चलते अब जिला प्रशासन घर घर जा कर महिलाओं और पुरुषों के बीच के भेद को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक कर घरों के बाहर घर की महिला या बेटी के नाम से नेम प्लेट लगाने का काम कर रहा है। जिससे कि घर अब महिलाओं के नाम से जाना जाये जिससे बेटियों को समाज मे अच्छा स्थान मिल सके।
यह पढ़ें....बड़ी खबर: बलिया हत्याकांड में होगा मुकदमा दर्ज, मिले सख्त आदेश
समाज में उचित स्थान
जनपद में अक्टूबर माह से जिला प्रशासन के द्वारा ये अभियान चलाया जा रहा है। जो मार्च के अंत तक चलाया जायेगा।इस अभियान के तहत अब तक प्रशासन द्वारा 6 गाँव के घरों के द्वारा पर बेटियों के नाम की लगभग 200 प्लेट लगाई जा चुकी है।
इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए जिला प्रबोशन अधिकारी मोहम्मद मुश्फेकीन ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चल रहा है हमारे प्रधानमंत्री जी की महत्वकांक्षी योजना है इससे महिलाओं और दूसरों के बीच जो भेद हैं वह खत्म होगा महिलाओं को समाज में उचित स्थान प्राप्त हुआ उसके लिए हमने मुजफ्फरनगर में एक अभियान शुरू किया है बेटियों के नाम से घर के बाहर नेम प्लेट लगाई जाए जिससे कि वह घर बेटियों के नाम से जाना जाए और वीडियो को समाज में उचित स्थान प्राप्त हो इसलिए हमने अक्टूबर माह में यह अभियान शुरू किया है जिसमें कई गांव में हमने बेटियों के नाम से नेम प्लेट लगाया है और यह अभियान मार्च तक चलेगा ।
यह पढ़ें....मल्हनी उपचुनावः अब चुनावी जंग जनता बनाम सरकार, भारी पड़ेगा गुस्सा
बेटियों के नाम से नेम प्लेट
मार्च तक लगभग सभी गांव में 10 घरों पर बेटियों के नाम से नेम प्लेट लगाई जाएगी यह अभियान चलता रहेगा और अन्य योग ग्राम वासी हैं उन को प्रोत्साहित करें कि वह अपनी बेटी के नाम पर बड़ी बेटी के नाम पर बहू के नाम पर नेम प्लेट अपने घर के बाहर लगाएं जिसमें हमें काफी सहयोग भी मिल रहा है अब तक 6 गांव में नेम प्लेट अब तक 6 गांव में नेम प्लेट लगाई गई हैं यह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पूरे देश में चल रहा है अन्य जनपदों में भी इस तरह के कार्यक्रम होते हैं।
रिपोर्टर अमित कुमार