TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar: BJP विधायक का विवादित बयान, व्यापारियों से दुकानों पर पत्थर व पिस्टल रखने का किया आह्वान
Muzaffarnagar: सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायक विक्रम सैनी का एक विवादित बयान जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक व्यापारियों को अपनी सुरक्षा करने के लिए टिप्स देते नजर आ रहे है।
Muzaffarnagar: जनपद में इन दिनों सोशल मीडिया पर बीजेपी (BJP) के फ़ायर ब्रांड विधायक विक्रम सैनी (MLA Vikram Saini) का एक विवादित बयान जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक व्यापारियों को अपनी सुरक्षा करने के लिए टिप्स देते नजर आ रहे है।
विधायक ने दुकानदारों से की ये बात
बड़बोले विधायक कह रहे है कि हमले से जान बचाने की संस्कृति तो है मैं दुकानदारों से भी आह्वान करना चाहता हूं चाहे पेपर में छाप देना चाहे टीवी में दिखा देना मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। 5 साल तक तो कोई मुझे हटा नहीं सकता। आगे की मेरी कोई इच्छा नहीं है और ये दुकानदार अपनी, अपनी दुकानों में एक तो पेटी रखो पत्थर की 4, 5 रखो फावले के बिंटे ( कृषि उपकरण ) और 2 रखो पिस्टल पुलिस कहां तक काम करेगी। पुलिस है कहां, जब तक पुलिस आती है तब तक तुम्हारी दुकानों में आग लगा देते हैं। मकानों में आग लगा देते हैं। मुझे बोलने दो बहुत दिनों में नंबर आया है। गोली चल रही है छुरा चल रहा है। एक घटना से सारी बात समझ लेनी चाहिए यह जो जाट गुज्जर सैनी बने हुए हो आप हिंदू हो जाओ हिंदू देश भक्त बन जाओ और जो मुसलमान है वह भी देशभक्त बन जाए।
उदयपुर कांड पर बोले विधायक
वहीं, उदयपुर कांड (Udaipur scandal) पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि मुझे तो मना कर रखा है बोलने को फोन आ गया था उदयपुर में जो घटना घटी। उन्होंने कहा कि नूपुर ने जो क्या बोल दिया वैसे कहते हैं। प्रजातंत्र में बोलने का अधिकार है देवी-देवताओं के खिलाफ कितना भी बोलो वह अधिकार है। अगर कोई दूसरा आदमी कुछ बोल दे, तो गर्दन ही काट दी जा रही है। साथ में कहा कि अगर गर्दन बचानी है तो एक हो जाओ।
सम्मान समारोह में हुए थे शामिल
आपको बता दें कि शनिवार को जानसठ तहसील क्षेत्र (Jansath Tehsil Area) के वाजिदपुर कवाली गांव में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के लिए ग्रामीणों द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान (Union Minister of State Sanjeev Balyan) और खतौली विधानसभा सीट (Khatauli assembly seat) से बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी (MLA Vikram Saini) का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें विधायक विक्रम सैनी ने मंच से ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विवादित भाषण दे डाला जोकि किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में क़ैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो इस समय जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।