×

Muzaffarnagar: गैंगस्टर सुशील मूंछ पर जिला प्रशासन ने कसा शिकंजा, साढ़े 57 लाख रुपये की संपत्ति की कुर्क

Muzaffarnagar: जनपद की पुलिस और जिला प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक कुख़्यात गैंगस्टर की तकरीबन साढ़े सत्तावन लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क की है।

Amit Kaliyan
Published on: 19 July 2022 8:34 PM IST
Muzaffarnagar Crime News
X

गैंगस्टर सुशील मूंछ की संपत्ति की कुर्क। 

Muzaffarnagar: जनपद की पुलिस ने मंगलवार को एक कुख़्यात गैंगस्टर की तकरीबन साढ़े सत्तावन लाख रुपये की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है। दरअसल पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) के कुख़्यात गैंगस्टर सुशील मूंछ (gangster sushil mooch) पर शिकंजा कसते हुए आज मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन (Muzaffarnagar District Administration) द्वारा भारी पुलिस के साथ मिलकर रतनपुरी थाना क्षेत्र (Ratanpuri police station area) के मथेडी गांव में सुशील मूंछ द्वारा गलत तरीक़े से अर्जित किये गए एक साढ़े सत्तावन लाख रुपये की कीमत के मकान को गैंगस्टर एक्ट के तहत धारा 14 ( A) में कुर्क करने की कार्यवाही की गई है।

गैंगस्टर पर 41 मामले हैं दर्ज: एसएसपी

आपको बता दे की कुख़्यात गैंगस्टर सुशील मूंछ पर लूट , हत्या और गैंगस्टर जैसे लगभग 41 मुक़दमे दर्ज है बहराल ये कुख़्यात बदमाश इस समय जेल में बंद है। इस कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए मुज़फ्फरनगर एसएसपी विनीत जायसवाल (Muzaffarnagar SSP Vineet Jaiswal) ने बताया कि प्रशासन द्वारा आज कुख़्यात गैंगस्टर माफ़िया सुशील मूंछ की क़रीब साढ़े सत्तावन लाख की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट 14 ( A ) के तहत कुर्क किया गया है। शासन द्वारा पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कुख़्यात सुशील माफिया जिसके विरुद्ध लूट , हत्या और गैंगस्टर आदि जैसे 41 मुक़दमे दर्ज है। इसके सम्बन्ध में आज इसकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही की गई है।

बदमाश सुशील मूंछ की प्रॉपर्टी पर पुलिस का बड़ा शिकंजा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) में गैंगस्टर सुशील मूंछ (gangster sushil mooch) का नाम विख्यात बदमाशों में माना जाता है। जनपद मुजफ्फरनगर में एसएसपी भी नीचे स्वास्थ्य नेतृत्व में लगातार बड़े माफिया एवं बदमाशों पर कार्यवाही अभियान शुरू हो गया है, जिसके चलते उनकी पुलिस द्वारा आज कुख्यात बदमाश सुशील मूंछ की प्रॉपर्टी पर पुलिस का बड़ा शिकंजा किया गया। इस मौके पर भारी पुलिस बल द्वारा पूरे गांव में ढोल बाजे के साथ उनकी प्रॉपर्टी को कुछ किया गया है साथ ही साथ मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन का साफ संकेत है कि यूपी में लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। उसी क्रम में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा भी बड़े अपराधियों पर कार्यवाही अभियान चल रहा है

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story