×

Muzaffarnagar News: भगवाधारी ने अदा की ईद की नमाज़, हर कोई देख हुआ हैरान

Muzaffarnagar News: ईद की नमाज़ के दौरान भगवाधारी ईद की नमाज़ अदा करने के लिए पहुँचे थे।

Amit Pandey
Report Amit PandeyPublished By Monika
Published on: 3 May 2022 1:37 PM IST
man wear saffron clothes during eid prayers
X

भगवाधारी ने अदा की ईद की नमाज़ (photo: social media )

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) में मंगलवार को अदा की जा रही ईद की नमाज़ (Eid ki Namaz) के दौरान उस समय हर कोई हैरान रह गया जब एक व्यक्ति ने भगवाधारी कपड़े (saffron clothes) पहनकर गले में भाजपा के झंडे का पटका डालकर नमाज़ियों के बीच में बैठकर नमाज़ अदा की।

दरअसल मामला नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित ईदगाह का है। जहा आज ईद की नमाज़ के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री डॉक्टर मौहम्मद समर ग़जनी (Mohammad Samar Ghazni) भगवा कपड़े पहन और गले में भाजपा का पटका डालकर ईद की नमाज़ अदा करने के लिए पहुँचे थे। यहाँ पहुँचकर उन्होंने नमाज़ियों के साथ बैठकर ईद की नमाज़ अदा की। इस दौरान हर किसी की निगाहे मौहम्मद समर ग़जनी पर ही टिकी रही।

बीजेपी पूर्व प्रदेश मंत्री डॉक्टर मौहम्मद समर ग़जनी (फोटो: सोशल मीडिया )

भगवा कपड़े पहनकर नमाज़ अदा करने के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उनका कहना था। आज योगी जी के राज़ में मौहब्बत वाला माहौल है। सीएम योगी ने पूरे उत्तर प्रदेश को भगवा मय कर दिया है। क्यूंकी भगवा कलर एक मौहब्बत का प्रतीक है। इसके जरिये हम ये संदेश देना चाहते है की सीएम योगी के राज़ में एक दंगा मुक्त प्रदेश जहा पर हिन्दू-मुस्लिम सभी प्यार से रह रहे है और पूरे प्रदेश में कही कोई दंगा नहीं है। ये एक भगवा समाज का प्रतीक है और भगवा जो सरकार चल रही है उसका प्रतीक है मौहब्बत , मौहब्बत की सरकार चल रही है।

शांतिपूर्वक संपन्न हुई ईद की नमाज़

आज ईद भी पूरे प्रदेश में शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है। मुस्लिम समाज को हम ये सन्देश देना चाहते है की योगी सरकार आपकी तरफ एक प्यार का हाथ बढ़ाना चाहती है ।आप सब लोग भी मौहब्बत से हाथ बढ़ाये ईधर से भी अगर हाथ बढ़ेगा तो दोनों तरफ़ प्यार बढ़ेगा और एक मजबूत सरकार 2024 में भी आएगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story