×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Muzaffarnagar: मुस्लिम परिवार का योगी प्रेम, राम मंदिर निर्माण के लिए दे दी 90 लाख की संपत्ति

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में एक मुस्लिम परिवार ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी 90 लाख रुपयों की निजी संपत्ति योगी सरकार को सौंपने की घोषणा की है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 6 May 2022 10:36 PM IST
Muzaffarnagar: मुस्लिम परिवार का योगी प्रेम, राम मंदिर निर्माण के लिए दे दी 90 लाख की संपत्ति
X

मुस्लिम परिवार ने राम मंदिर निर्माण के लिए सौंपी अपनी संपत्ति (फोटो- न्यूजट्रैक)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद (Muzaffarnagar) में एक मुस्लिम परिवार (Muslim Family) ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण (Ayodhya Ram Mandir Construction) के लिए अपनी 90 लाख रुपयों की निजी संपत्ति को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को सौंपने की घोषणा की है। जिससे की देश प्रदेश के मुस्लिम समाज में ये सन्देश जाये कि मुस्लमान अयोध्या और भगवा से प्रेम करता है।

दरअसल, नगर के खालापार (Khalapar) निवासी डॉक्टर मोहम्मद समर ग़जनी (Dr. Mohammad Samar Ghazni) ने शुक्रवार को ये घोषण की है की वह अपनी लगभग 90 लाख रूपये की निजी संपत्ति को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपना चाहते हैं जिससे कि इस संपत्ति को बेचकर इसका पैसा राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण में लगाया जा सके और मुस्लिम समुदाय में ये संदेश जाये कि मुस्लिम भी अयोध्या और भगवा से प्रेम करता है।

ईद की नमाज भगवा कपड़ों में अदा कर आए थे चर्चा में

आपको बता दें कि ये समर ग़जनी वही सख्स हैं, जो भगवा कपड़े पहनकर ईद की नमाज़ अदा कर चर्चा में आए थे। बहराल, मोहम्मद समर ग़जनी भाजपा अल्पसंख्यक समाज मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री रह चुके हैं, जिन्होंने आज भाजपा प्रेम और योगी आदित्यनाथ की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर अपनी संपत्ति को राम मंदिर के लिए दान करने की घोषणा की है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मोहम्मद समर ने कहा कि अयोध्या में जो राम मंदिर बन रहा है उसमें सहयोग करने के लिए वह अपनी निजी संपत्ति को सूबे के मुख्यमंत्री को सौंपना चाहते हैं, जिसको वह क्रय कर उसके पैसों को राम मंदिर निर्माण में लगाए।

इससे एक सन्देश पूरे देश-पूरे प्रदेश के मुसलमानों को जाये कि मुस्लमान अयोध्या और भगवा से प्रेम करता है नफ़रत नहीं करता है और मुस्लिम समाज 2024 में भारी तादात में योगी के साथ आये। सीएम योगी किसी धर्म के खिलाफ नहीं है वे सिर्फ अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ हैं। हमारी ये 90 लाख रुपयों की प्रॉपर्टी है। जिसे हम अयोध्या के नाम दान करेंगे और मुख्यमंत्री को देंगे। ईद की नमाज़ में जो हमने भगवा कपड़े पहने थे उसमें एक सन्देश देने का मक़सद था कि पूरे देश में एक सन्देश जाये कि सीएम योगी के कपड़ों का जो भगवा रंग है, वह किसी विशेष धर्म के या हिन्दू मुस्लिम के खिलाफ नहीं है।

भगवा जो है गुंडों के खिलाफ है, ये भगवा जो है उत्तर प्रदेश को एक विशेष राज्य बनाना चाहता है जो भारत के इतिहास में एक इतिहास बन जाये जो प्रदेश को ऊंचे स्थान पर ले गए और एक सही मायनो में राम राज्य लाना चाहते हैं। जिसके लिए हिन्दुओं और मुस्लिमों को भी आगे बढ़ना होगा और सबको गले लगाना होगा। 15 मई से हम घर घर जा कर मुस्लिम समाज में ये सन्देश देंगे कि वह सीएम योगी के साथ आये और दोस्ती का हाथ बढ़ाये।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story