TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar: खेत पर पानी चलाने गए किसान की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम
Muzaffarnagar: जनपद में देर रात खेत पर पानी चलाने गए एक किसान की गोली मरकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देकर हत्यारे मौके से फरार हो गया।
Muzaffarnagar: जनपद में देर रात उस समय सनसनी फैल गई। जब खेत पर पानी चलाने गए एक किसान की गोली मरकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देकर हत्यारे मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को दी जिस पर मौके पर पहुंचे मृतक किसान के परिजनों और ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर मेरठ शामली मार्ग (Meerut-Shamli Road) पर जाम लगा दिया।
आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर खुलवाया जाम
घटना की सूचना पर आलाधिकारी ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर बामुश्किल घंटों की मशक्कत के बाद आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाकर मामले को शांत करा शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवाया।
परिजनों ने किसान के शव को रोड पर रखकर लगाया जाम
दरअसल, फुगाना थाना क्षेत्र (Fugana Police Station Area) के गांव फुगाना निवासी एक 43 वर्षीय किसान सतेंद्र उर्फ़ पप्पू अपने घर से शनिवार की देर शाम खेत पर पानी चलाने के लिए गया था। लेकिन जब देर रात तब किसान सतेंद्र घर वापिस नहीं लौटा तो किसान के परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, जिस पर ग्रामीणों ने किसान के परिजनों को फोन पर सूचना दी कि फुगाना बस अड्डे (Fugana Bus Station) पर सतेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद मृतक किसान के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों के साथ मिलकर शव सड़क पर रखकर मेरठ शामली रोड (Meerut Shamli Road) जाम कर दिया। जिसपर एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव (SP Rural Atul Kumar Srivastava) ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी का आश्वासन देकर मामले को शांत कराकर शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवाया।
मामले में 2 लोगों को हिरासत में लेकर कर रहे पूछताछ: एसपी
वही इस मामले में एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव (SP Rural Atul Kumar Srivastava) की मानें तो कल देर रात फुगाना गांव में सतेंद्र नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी परिजनों ने ये बताया था कि गांव के ही कुछ व्यक्ति है जिन्होंने पुरानी रंजिश के चलते घटना को किया है। इसमें तत्काल कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।