×

मुजफ्फरनगर: चीनी मिलों ने किसानों का बकाया भुगतान किए बिना गन्ने की पेराई बंद की

जिला गन्ना अधिकारी (डीसीओ) आर डी द्विवेदी के मुताबिक, जिले की सभी सातों चीनी मिलों को भेजे गये नोटिस में पेराई का काम बंद करने और किसानों को उनके बकाया 900 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान करने को कहा गया है।

Roshni Khan
Published on: 11 May 2019 9:11 AM GMT
मुजफ्फरनगर: चीनी मिलों ने किसानों का बकाया भुगतान किए बिना गन्ने की पेराई बंद की
X

मुजफ्फरनगर (उप्र): मुजफ्फरनगर जिले के टिकोला, भेसानी और खैलखेदी गांवों में स्थित तीन चीनी मिलों ने गन्ना किसानों का बकाया भुगतान किए बिना गन्ना पेराई का काम बंद कर दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ये भी देंखे:किसने बोला मोदी उस दुल्हन की तरह जो रोटियां कम बेलती है और चूड़ियां ज्यादा खनकाती है?

उन्होंने बताया, ‘‘शेष चार मिलों में भी गन्ना पेराई का काम बंद करने की तैयारी है।’’

जिला गन्ना अधिकारी (डीसीओ) आर डी द्विवेदी के मुताबिक, जिले की सभी सातों चीनी मिलों को भेजे गये नोटिस में पेराई का काम बंद करने और किसानों को उनके बकाया 900 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान करने को कहा गया है।

ये भी देंखे:पुलिस ने सपा MLC को हिरासत में लिया, सपा की किन्नर नेता ने जमकर काटा बवाल

उन्होंने बताया, ‘‘जिला अधिकारियों ने चीनी मिलों को किसानों का बकाया चुकाने का निर्देश दिया है और ऐसा करने में विफल रहने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।’’

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story