×

Muzaffarnagar News: कड़ाके की ठण्ड में ग्रामीणों ने किया नदी में धरना प्रदर्शन, देखें वीडियो

Muzaffarnagar: बीकेयू कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक गांव के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर कड़ाके की ठंड में नदी में बैठकर धरना प्रदर्शन किया।

Amit Kaliyan
Published on: 4 Jan 2023 9:01 PM IST
Muzaffarnagar News
X

ग्रामीणों ने किया नदी में धरना प्रदर्शन।

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में ग्रामीणों का एक अनोखा प्रदर्शन सामने आया है। जिसमें बीकेयू कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक गांव के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर इस कड़ाके की ठंड में नदी में बैठकर धरना प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने भरी सर्दी में नदी में बैठकर किया धरना

दरअसल आपको बता दें कि चरथावल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में स्थित हिंडन नदी पर पुल बनवाने और छुट्टा पशु से निजात दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गांव के ग्रामीणों ने भरी सर्दी में नदी में बैठकर धरना प्रदर्शन किया। इसके चलते नदी में धरने की सूचना पर तुरंत एसडीएम सदर परमानंद झा मौके पर पहुंचे और किसी तरह ग्रामीणों को पुल बनवाने का आश्वासन देते हुए धरने को समाप्त कराया।

हिंडन नदी पर पुल का निर्माण कराया जाए: बीकेयू नेता

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए जहां बीकेयू नेता विकास शर्मा ने बताया कि पिछले 4 साल से हम लगातार जिला प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से या फिर उनके ऑफिस में जाकर उनको अवगत कराते रहे हैं सिकंदरपुर गांव में जो हिंडन नदी है इस पर एक पुल का निर्माण कराया जाए। क्योंकि पूरे ही गांव के खेत नदी से दूसरी और है और शमशान घाट भी लेकिन प्रशासन के कान पर कोई जू नहीं रेंगी।

प्रशासन ने गौवंशों को पकड़वाने का दिया गया आश्वासन

छुट्टा पशुओं यहां घूम रहे हैं उनसे भी किसानों की फसलों को बहुत नुकसान हो रहा है हमने एक हफ्ता पहले भी लिखित में एसडीएम साहब को ज्ञापन दिया था कि इस पर कार्रवाई करो इन्हें गौशाला भिजवाने का काम करें यहां पर पुल बनवाने का काम करें आज नदी में ही थे हम लोग जब कोई अधिकारी नहीं आया किसानों के साथ हम नदी में ही धरने पर बैठ गए और उसमें तकरीबन 2 घंटे हम वहीं पर धरने पर बैठे रहे उसके बाद प्रशासन हमारे बीच में आया और पुल का कल से काम करने का आश्वासन हमें दिया गया है और गौवंशों को पकड़वाने का आश्वासन दिया गया है उसी आधार पर हम लोगों ने आज धरना स्थगित किया है खत्म नहीं किया है एक सप्ताह का समय हमने जिला प्रशासन को दिया है।

किसानों की ओर से पुल की जा रही मांग: SDM

वहीं, इस मामले की जानकारी देते हुए एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि ग्राम सिकंदरपुर है, थाना चरथावल और तहसील सदर मुजफ्फरनगर का गांव है। यहां पर हिंडन नदी के उस पार को ग्रामीणों के खेत हैं। उस नदी में घुटनों तक पानी रहता है, जिसके चलते खेत पर जाने में दिक्कत होती है। वहां पर पुल की मांग की जा रही है। विकास शर्मा जो किसान यूनियन के नेता हैं उन्होंने अपने साथियों के साथ पानी में बैठकर धरना शुरू किया था। हमने देखा कि इनकी मांग अपनी जगह जायज है। जिसके चलते अधिकारियों से संबंधित विभाग से बात करने के बाद हमने निर्णय लिया कि हां तत्काल एक अस्थाई पुल बनाया जाए क्योंकि यह बजट से संबंधित है। जिस पर यह लोग संतुष्ट हो गए।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story