TRENDING TAGS :
Meerapur Bypolls in Muzaffarnagar: दोबारा चुनाव की मांग, एआईएमआईएम प्रत्याशी अरशद राणा का जिला प्रशासन को ज्ञापन
Meerapur Bypolls in Muzaffarnagar: जिस पर सवाल उठाते हुए एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशद राणा ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर एक विज्ञापन जिला प्रशासन को देते हुए दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग की है।
Meerapur Bypolls in Muzaffarnagar: मीरापुर विधानसभा सीट पर कल 20 नवंबर को उपचुनाव छुटपुट घटनाओं के बाद शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ था। जिस पर सवाल उठाते हुए एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशद राणा ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर एक विज्ञापन जिला प्रशासन को देते हुए दोबारा चुनाव कराए जाने की मांग की है।
प्रत्याशी और अरशद राणा ने मीडिया से बात करते हुए ये आरोप लगाया है कि कल के चुनाव में जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया है। उनका कहना है कि इस तरह का चुनाव उन्होंने पहले कभी नहीं देखा है, जहां बैरिकेडिंग कर मतदाताओं को मतदान केंद्र पर आने ही नहीं दिया गया हो और अगर प्रमाण पत्र किसी को देना ही था तो फिर यह चुनाव क्यूँ करवाया गया है। जिसके चलते उन्होंने मांग की है कि मीरापुर विधानसभा सीट का ये उपचुनाव दोबारा कराया जाना चाहिए।
प्रत्याशी अरशद राणा का कहना है कि जैसे ही कल वह सुबह चुनाव के लिए निकले। वह मजलिस इत्ताहुदिल मुसलमीन के प्रत्याशी थे उन्होंने जौली मे देखा वहांपर पूरी तरिके से प्रतिबंध लगाया हुआ है, जो भी वोट डलने आ रहा है उसी को रोका जा रहा है। वहां पर ABP न्यूज वाले खडे थे उन्होंने भी मुझसे पूछा क्या कहना चाहोगे। मैंने कहा इस तरह का चुनाव अपनी लाइफ मे कभी देखा ही नहीं है, अगर आपको किसी को प्रमाण पत्र देना था तो क्यों खामखां परेशान किया क्यों ये चुनाव कराया। वह बताते हैं कि फिर उसके बाद वह ककरौली पहुंचे तो ककरौली मे भी इसी तरह के हालात थे। फिर वह बूथ पर गये 10-20 मिनट तक जब वह वहाँ खड़े रहे तब कुछ लोगों ने वोट डाल दिया, ज़ब प्रसाशन ने नहीं रोका मेरे आने के बाद फिर तुरंत बंद कर दिया, उनको सड़क पर बहुत दौड़ भाग कराई।
उन्होंने देखा ककरौली के एक इंस्पेक्टर हाथ में पिस्टल लेकर महिला के पीछे दौड़ लगा रहे हैं महिला कह रही है कि आपको गोली मारने के आदेश नहीं है तो इंस्पेक्टर कहता है कि हां गोली मारने के आदेश है मेरे पास। इस बीच मेरे पास मेरे ड्राइवर का फोन आ गया कि राणा जी आपके बेटे को पुलिस वालों ने थप्पड़ मारे हैं और सिविल लाइन इंस्पेक्टर ने लठ मारा है, फिर मैंने जाकर ये पूछा कि साहब ये बच्चा है। नाइन्थ क्लास का इस पर ऐसा जुल्म क्यों किया। मेरे इतना कहने पर इस तरह टूट पड़े मेरे सामने ही, मै चाहता हूँ वक़्त रहते हुए इन पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। और दूसरी मांग मेरी ये है कि चुनाव जो हुआ है वो दोबारा कराये जावे क्यूंकि ये चुनाव नहीं हुआ चुनाव के नाम पर एक बदनुमा दाग़ मानिये।
इस सीट पर आजाद समाज पार्टी से जाहिद हुसैन, बहुजन समाज पार्टी से शाहनजर, एआइएमआइएम से अरशद राणा, समाजवादी पार्टी से सुम्बुल राणा और एनडीए से लोकदल की प्रत्याशी मिथलेश पाल अपनी किस्मत को आजमा रही है। मतदान होने के बाद अब देखना होगा कि 23 तारीख में इन सभी प्रत्याशियों में से किसके सर जीत का सहरा सजता है।