×

Muzaffarnagar News: अखिलेश यादव जी मान ले उनका राजनीतिक करियर ख़त्म हो गया… बीजेपी नेता संगीत सोम का सपा नेता पर पलटवार

Muzaffarnagar News: महान योद्धा राणा सांगा पर सपा नेता रामजीलाल के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने बड़ा पटवार किया है।

Amit Kaliyan
Published on: 23 March 2025 3:30 PM IST
Muzaffarnagar News
X

Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News: महान योद्धा राणा सांगा पर सपा नेता रामजीलाल के द्वारा दिए गए विवादित बयान पर बीजेपी के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम ने बड़ा पटवार किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि रामजीलाल बेचारे की क्या हैसियत है वह तो अखिलेश यादव के बयान हैं अखिलेश यादव ने मुंह में डाला हुआ है उनके जो शब्द है वह वही बोल रहे हैं और राणा सांगा पर कोई टिप्पणी करेगा तो मुझे लगता है कि वह देश में पनप नहीं पाएगा अखिलेश यादव जी मान ले कि उनका राजनीतिक कैरियर आज से खत्म है।

ये ही नही संगीत सोम ने तो मीडिया से बात करते हुए मेरठ के सौरभ राजपूत मर्डर केस में हत्यारण पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी के लिए फांसी की सजा की मांग की है। उन्होंने कहा है कि निश्चित रूप से मेरठ की घटना दुर्भाग्यशाली घटना है उसमें कम से कम आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए क्यूंकि वह समाज में एक अच्छा मैसेज नहीं है पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ता होता है उस पवित्र रिश्ते का जो हनन हुआ है वह बहुत दुर्भाग्यशाली है।

औरंगजेब एक आक्रांता, आतंकवादी, बलात्कारी और माफ़िया था- संगीत सोम

औरंगज़ेब मामले पर संगीत सोम ने एक बार फिर से बोलते हुए कहा है कि औरंगजेब एक आक्रांता , आतंकवादी, बलात्कारी और माफ़िया था ऐसे आदमी की चर्चा नहीं करनी चाहिए और रही बात उसकी कब्र की तो वह अब तक समुद्र में फेंक देनी चाहिए थी उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि औरंगजेब की कब्र बहुत जल्द समुद्र में होगी संगीत सोम ने यह भी कहा कि बाबर अकबर जैसे आक्रांताओं के नाम पर बच्चों का नाम नहीं रखना चाहिए जो भारत का सच्चा मुसलमान है वह इस तरीके के नाम नहीं रखता है।

आपको बता दे की संगीत सोम आज मुजफ्फरनगर में सिख समाज के एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सतपाल मान जी के यहां एक कार्यक्रम था इसमें देश नहीं दुनिया जानने वाले रंजीत भाई जी का समर्पित संवाद था उस कार्यक्रम का मुझे न्योता था तो मैं उस कार्यक्रम में आया था और मैं सौभाग्य शाली हूं कि कम से कम इतने अच्छे धार्मिक कार्यक्रम में मुझे आने का मौका मिला ।

रामजीलाल कि बेचारे की क्या हैसियत है वह तो अखिलेश यादव के बयान हैं अखिलेश यादव ने मुंह में डाला हुआ है उनके जो शब्द वही बोल रहे हैं देखिए जो राणा सांगा पर कोई टिप्पणी करेगा मुझे नहीं लगता कि वह देश में पनप पाएगा अखिलेश यादव जी मान ले कि उनका राजनीतिक कैरियर आज से खत्म हो गया है वह आप निश्चिंत समझिए मथुरा काशी में जल्द भव्य मंदिर अयोध्या की तरह बनने जा रहा है अब निश्चित रहिए वह दुर्भाग्यशाली घटना है उसमें कम से कम फांसी की सजा होनी चाहिए वह समाज मे एक अच्छा मैसेज नहीं जाता और पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया में सबसे पवित्र रिश्ता होता है उस पवित्र रिश्ते का जो हनन हुआ है वो बहुत दुर्भाग्यशाली है जो इस तरीके के गुंडे हैं वह किसी भी समाज के हैं उन गुंडों का इलाज भारतीय जनता पार्टी और योगी जी की सरकार है आप निश्चित समझिए उनका इलाज ऐसा होगा कि सात पुश्ते उनकी याद रखेंगी औरंगजेब की चर्चा तो भारत में होनी ही नहीं चाहिए औरंगज़ेब आक्रांता था आतंकी था बलात्कारी था माफिया था ऐसे लोगों आदमी की चर्चा आपको करनी ही नहीं चाहिए।

कब्र तो अब तक समुद्र में फेंक देनी चाहिए थी आप निश्चित समझये कब्र बहुत जल्द समुद्र में होगी चली जाएगी नहीं बिल्कुल नहीं रखना चाहिए बाबर अकबर जैसे आक्रांताओं के नाम पर तो बच्चों का नाम रखना भी नही चाहिए भारत का सच्चा मुसलमान है वह इस तरीके के नाम रखता भी नहीं है।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story