Muzaffarnagar News: बुढ़ाना कांड से जुड़ा एक और विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने लिया संज्ञान

Muzaffarnagar News: आपको बता दे कि शनिवार को अखिल त्यागी नाम के एक युवक द्वारा मुस्लिम समाज को लेकर एक विवादित पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी की थी।

Amit Kaliyan
Published on: 21 Oct 2024 5:35 PM GMT
Muzaffarnagar News ( Pic- Newstrack)
X

Muzaffarnagar News ( Pic- Newstrack)

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद की बुढाना कोतवाली क्षेत्र में विवादित पोस्ट पर मचे संग्राम का मामला अभी थमा भी नहीं था की सोमवार को इसी मामले से जुड़ी एक युवक द्वारा एक और विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई।वायरल वीडियो में लियाकत अली नाम का आरोपी युवक शनिवार को हुई विवादित पोस्ट के आरोपी अखिल त्यागी को धमकी देते हुए अपशब्द कहता नजर आ रहा है।जिसके चलते हालात को देखते हुए इस मामले में पुलिस ने तुरंत आरोपी युवक लियाकत अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

आपको बता दे कि शनिवार को अखिल त्यागी नाम के एक युवक द्वारा मुस्लिम समाज को लेकर एक विवादित पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी की थी। जिसके बाद हजारों की तादाद में मुस्लिम समाज के लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा करते हुए आरोपी अखिल त्यागी के घर और दुकान पर पथराव कर सनसनी फैला दी थी।

700 अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज

जिसके बाद इस मामले में जहां पुलिस ने आरोपी अखिल त्यागी को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था तो वही इस मामले में पुलिस ने हंगामा और पथराव करने वाले तकरीबन 700 अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज कर जहाँ अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी तो वही इस मामले ने अब राजनीतिक रूप भी ले लिया है। जिसके चलते इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के बयान के बाद आज पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान भी आरोपी अखिल त्यागी के घर पहुंचे थे जहां पर उन्होंने सड़क पर इकट्ठा हुई मुस्लिम समाज की भीड़ और पथराव करने वालों पर जल्द ही पुलिस प्रशासन को सख्त से सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।

मुलजिम को गिरफ्तार कर जेल भेज गया

आज की घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि आज सुबह ही थाना बुढ़ाना पर एक सूचना प्राप्त हुई थी एक व्यक्ति लियाकत अली जो कस्बा बुढाना के नई मंडी मोहल्ले का रहने वाला है उसने अपने व्हाट्सएप पर कुछ एक आपत्तिजनक वीडियो लगा करके डाली है जिसमे ऐसी बात की जो भड़काऊ नेचर की थी और इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल थाना बुढ़ाना पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा लिखा गया और तत्काल मुलजिम को गिरफ्तार करके उसको जेल भेज दिया गया मेरी सभी से अपील है ।कि सभी शांति व्यवस्था को बनाए रखें और कोई भी ऐसी बात सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसी को कोई भड़काऊ बात ऐसी कोई गलत बात न बोले जिससे की लोक शांति और कानून व्यवस्था को नुकसान हो पुलिस की लगातार सोशल मीडिया पर नजर बनी हुई है लगातार हमारे स्तर से सोशल मीडिया को मॉनिटर किया जा रहा है यदि कोई भी व्यक्ति कोई भी ऐसी टिप्पणी करता है ।या कोई भी ऐसी बात सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाने का प्रयास करता है ।जिस की शांति व्यवस्था को नुकसान हो सकता है और उसके विरुद्ध बहुत कठोरता विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story