×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Muzaffarnagar News: महंगे शौक पूरा करने को बने अपराधी, एक गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

Muzaffarnagar News: गिरफ्त में आए इन आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह ऐसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर घटनाओं में मिलने वाले इन पैसों को अपनी शान ओ शौकत और मौज मस्ती के शौक को पूरा करने में उड़ा दिया करते थे।

Amit Kaliyan
Published on: 16 Oct 2024 7:19 PM IST
Muzaffarnagar News ( Pic- Newstrack)
X

Muzaffarnagar News ( Pic- Newstrack)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस ने शान ओ शौकत और मौज मस्ती के शौक पूरा करने के लिए अपराध की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो बैंक से पैसे निकालकर आने वाले भोले भाले लोगो को गुमराह कर उनसे उनके पैसों ठग लिया करते थे।

दरसअल जनपद की खतौली कोतवाली में 7 सितंबर को श्याम किशोर नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने थाने में एक लिखित शिकायत देकर यह बताया था कि कुछ लोगों ने उसे गुमराह कर उससे उसके 30 हज़ार रुपये उस समय ठग लिए जब वह एसबीआई बैंक से पैसे निकालकर अपने घर जा रहा था इस दौरान इस गैंग के सदस्यों ने पीड़ित बुजुर्ग व्यक्ति श्याम किशोर से कहां की उनके पास अधिक पैसे हैं इसलिए आप उनके पैसे बैंक में जमा कर दो जिसके बाद बातों में लगाकर इन लोगों ने बुजुर्ग व्यक्ति से उसके 30 हज़ार रुपये ठग लिए और मौके से फरार हो गए पीड़ित बुजुर्ग व्यक्ति को खुद के साथ हुई ठगी का उस समय एहसास हुआ जब सभी आरोपी मौके से रफू चक्कर हो चुके थे।

जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तुरंत आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपनी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी थी। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी अमरजीत झा, योगेश और नवीन उर्फ लक्की को गिरफ्तार कर उनसे ठगी के 12 हज़ार रुपये, एक कोरोला कार ,एक तमंचा कारतूस और दो चाकू भी बरामद किए हैं।आलाधिकारियों की माने तो गिरफ्त में आए इन आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह ऐसी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर घटनाओं में मिलने वाले इन पैसों को अपनी शान ओ शौकत और मौज मस्ती के शौक को पूरा करने में उड़ा दिया करते थे।बताया जा रहा है कि तीन लोगों का यह गैंग गाजियाबाद में छोटा-मोटा काम करके उसकी आड़ में लंबे समय से आस पड़ोस के जनपदों में ठगी की घटनाओं को अंजाम देता चला आ रहा है। जिसकी मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस को तलाश थी। बरहाल पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्त में आए इन तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया है।

जिसकी जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पिछले माह थाना क्षेत्र खतौली में एसबीआई बैंक के बाहर एक वादी के साथ टप्पेबाजी की घटना हुई जिसमें अभियुक्तों द्वारा उनका बहला फुसलाकर और इस चीज का लालच देकर की हमारे पास ज्यादा पैसे हैं और हमारे पैसे बैंक में जमा नहीं हो पा रहे हैं इसके सम्बंध में वादी के जो ₹30000 थे उन्होंने एक्सचेंज कर लिए और जब उन्होंने रुमाल खोलकर देखा था उसमें अखबार लपेटे हुए थे वादी ने थाना खतौली पर तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया था और सी ओ खतौली के नेतृत्व में इसमें दो टीमों का गठन किया गया था

आज इस घटना का अनावरण हुआ है और जो पकड़े गए तीन अभियुक्त हैं इन इनसे जो पूछताछ की गई उसमें इन्होंने यहां जनपद मुजफ्फरनगर की दो घटना कारित करना बताया जिसमें पूर्व में एक घटना जानसठ थाने मैं पंजीकृत मुकदमा है इसके अलावा एक बुलंदशहर के खुर्जा के भी मुकदमे का इन्होंने कन्फेश किया है इसके अलावा भी इन्होंने बताया कि कई और जगह भी अन्य तरीके से बैंक के बाहर टप्पेबाजी की घटनाएं कर चुके हैं लेकिन जब वहां जानकारी की गई तो वादी द्वारा शिकायत ना करना और मुकदमा न पंजीकृत होना बताया गया है यह जो तीनों अभियुक्त पकड़े गए हैं यह मूल रूप से अलग-अलग जगह के रहने वाले हैं लेकिन वर्तमान में गाजियाबाद में रह के सब काम कर रहे थे इनमें से एक अभियुक्त मधुबनी बिहार का है जो शातिर किस्म का टप्पेबाज है और पूर्व भी इसी तरीक़े की घटनाओं में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से जेल जा चुका है।

गाजियाबाद हापुड़ अन्य जनपदों से इसके अलावा जो एक अन्य अभियुक्त है जो मूल रूप से कासगंज का रहने वाला है लेकिन ये गाजियाबाद में जो है चाऊमीन की ठेली लगा रहा था और इसके अलावा जो है एक अभियुक्त है वो गाजियाबाद का ही मूल निवासी है वह भी वहां पर जो है ड्राइवर का काम करना उसने बताया है यह लोग इसी तरीके से गैंग बनाकर और जो बैंक के बाहर भोले भाले लोग होते हैं उनसे यह टप्पेबाजी की घटना कारित करते हैं और फिर बाद में उसे पैसे को जो अपनी शानो शौकत के लिए और अन्य मौज मस्ती के लिए उड़ा देते हैं यह तीनों अभियुक्त के कब्जे से अभी वर्तमान में एक जो इनके द्वारा घटना में इस्तेमाल की गई कोरोला गाड़ी थी वह बरामद की गई है।

12000 नगदी बरामद किए गए हैं और यह अभियुक्त हैं अपने पास जो है अवैध असलाह भी रखते हैं कि अगर कहीं कोई बात हो गई या पब्लिक ने इनको घेर लिया तो यह वहां से गोली चल कर वहां से बच निकलने का प्रयास करते हैं तो इनके कब्जे से एक अवैध तमंचा दो जिंदा कारतूस और दो चाकू भी बरामद हुए हैं इसके अलावा यह यह जो अभियुक्त हैं उनके खिलाफ पहले से भी गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है और जनपद मुजफ्फरनगर में भी और अन्य सभी जगह से इसके संबंध में पत्राचार किया जाएगा और भी जो अन्य मुकदमे निकाल कर आएंगे उसके आधार पर और जो हमारे जनपद मुजफ्फरनगर में जो घटनाएं करित की गई है इसके संबंध में गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई कार्रवाई भी इसमें बाद में अमल में लाई जाएगी।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story