TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: तमंचा फैक्ट्री पर पुलिस की रेड, हथियारों का जखीरा बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार
Muzaffarnagar News: अधिकारियों का कहना है कि मीरापुर में होने वाले उपचुनाव में इन लोगों का सीधा संबंध नहीं है, लेकिन पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर एक सरकारी भवन के खंडहर में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से शस्त्र बना रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि उनके तीन साथी मौके से भागने में सफल रहे। उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अधबने अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।
दरअसल, आज भोपा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नगला बुजुर्ग गांव में नहर के बाईं ओर खंडहर भवन में कुछ लोग अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चला रहे हैं। जिसके चलते भोपा थाना पुलिस व एसओजी टीम ने जब भवन की घेराबंदी कर छापेमारी की तो पुलिस ने मौके से शस्त्र बना रहे दो आरोपियों अकरम उर्फ कग्गा व इसरार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके तीन साथी इरशाद, असलम व अली नवाज पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने घटनास्थल से 20 बने हुए अवैध हथियार और आठ अधबने हथियार बरामद किए हैं, जिनमें 12 बोर की पिस्तौल और 315 बोर की मस्कट डबल बैरल सिंगल बैरल बंदूक शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि मीरापुर में होने वाले उपचुनाव में इन लोगों का सीधा संबंध नहीं है, लेकिन पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। बहरहाल, गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी आदित्य बंसल ने बताया कि जिले की एसओजी टीम और भोपा थाने की पुलिस टीम ने आज भोपा थाना क्षेत्र के गांव नगला बुजुर्ग के जंगल में छापा मारा, जहां पर एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ. मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 20 अवैध शस्त्र बरामद हुए और आठ अधबने शस्त्र बरामद हुए। इनमें कई 12 बोर के तमंचे, 315 बोर के तमंचे, मस्कट डबल बैरल सिंगल बैरल बंदूक बरामद हुई।
इनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। इनमें से एक मुख्य आरोपी अकरम को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह शस्त्र फैक्ट्री के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। बाकी आरोपियों पर इनाम घोषित किया गया है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भोपा थाने में शस्त्र फैक्ट्री और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। चुनावों से इनका कोई सीधा संबंध नहीं है। ये काफी समय से बेहद गोपनीय तरीके से शस्त्र बना रहे थे। ये शस्त्र तस्करी में भी लिप्त थे। पकड़े गए दोनों आरोपी चाचा-भतीजे हैं। ये बेहद गोपनीय तरीके से अपने ग्राहकों को ढूंढकर शस्त्र सप्लाई करते थे।