×

Muzaffarnagar News: 'यूपी में लड़कियां सेफ नहीं' के सवाल पर भड़के BJP नेता, सपा सांसद डिम्पल यादव पर दिया ये बयान

Muzaffarnagar News: विक्रम सैनी से पूछा गया कि डिंपल यादव ने कहा है कि "उत्तर प्रदेश में लड़कियां सेफ नहीं हैं, तो इस पर विक्रम सैनी ने कहा कि "डिंपल यादव को किसी ने छेड़ दिया है क्या?।

Amit Kaliyan
Published on: 27 March 2025 6:15 PM IST
BJP leader Bikram Saini makes statement on SP MP Dimple Yadav
X

भाजपा नेता विक्रम सैनी ने सपा सांसद डिम्पल यादव पर दिया बयान (Photo- Social Media)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार को 8 वर्ष पूर्ण होने पर मुजफ्फरनगर जनपद के नुमाईश ग्राउंड में जिला प्रशासन के द्वारा वृद्ध रोजगार मेला चलाया जा रहा है। जिसमें आज खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी भी हिस्सा लेने पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए गौशाला पर अखिलेश यादव के द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि "अगर गाय से इतनी आपत्ति है तो अपने वोटरों में सूअर बांट दो।"

साथ ही जब विक्रम सैनी से पूछा गया कि डिंपल यादव ने कहा है कि "उत्तर प्रदेश में लड़कियां सेफ नहीं हैं, तो इस पर विक्रम सैनी ने कहा कि "डिंपल यादव को किसी ने छेड़ दिया है क्या?। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में सभी बहन बेटियां और डिंपल यादव भी सेफ हैं।"

राणा सांगा जैसे देशभक्त पर गलत टिप्पणी से सभी को गुस्सा आएगा

विक्रम सैनी ने कहा कि "हमारी सरकार को सेवा सुशासन सुरक्षा के जो काम में 8 वर्ष पूरे हो रहे हैं तो हमारी यह नीति है, सेवा सुरक्षा, शांति, विकास इस पर 8 वर्ष पूरे हुए योगी जी की सरकार को लेकर कार्यक्रम था। राणा सांगा देशभक्त आदमी थे क्रांतिकारी थे, हिंदुत्व की लड़ाई लड़ी, मुगलों से लड़े तो उनको लेकर कोई गलत टिप्पणी करेगा तो करणी सेना को भी गुस्सा आयेगा।

सभी को गुस्सा आयेगा यह तो पैरों में पड़ते फिरेंगे, ऐसे गलत शब्द जो रहेगा पहले समर्थन किया अखिलेश यादव ने अब माफी मांगने की क्या जरूरत पड़ेगी, भाई देखो जो गुण गा रहा है वह वंशज होंगे औरंगजेब के।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story