×

Muzaffarnagar News: औरंगजेब की कब्र बाबरी मस्जिद की तरह ध्वस्त हों: पूर्व BJP विधायक

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर से बीजेपी के पूर्व एमएलए विक्रम सैनी ने भी कहा कि औरंगजेब का नामोनिशान मिट जाना चाहिए क्योंकि यहां पर कोई मजार और कब्र का मतलब नहीं है।

Amit Kaliyan
Published on: 20 March 2025 4:13 PM IST (Updated on: 20 March 2025 4:58 PM IST)
Muzaffarnagar News: औरंगजेब की कब्र बाबरी मस्जिद की तरह ध्वस्त हों: पूर्व BJP विधायक
X

पूर्व एमएलए विक्रम सैनी  (photo; social media )

Muzaffarnagar News: औरंगजेब की कब्र को लेकर चल रहे घमासान पर जहां भाजपा नेता संगीत सोम ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि औरंगजेब की निशानी को देश से मिटा देना चाहिए। बाबर की निशानी मिटा कर बाबरी मस्जिद ध्वस्त करके वहां मंदिर बना और अब समय आ गया है कि औरंगजेब की निशानी भी मिटा दी जाए। संगीत सोम ने कहा था कि काशी, मथुरा दोनों में हम कोर्ट का सहारा नहीं लेंगे। पब्लिक ने जैसे बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया , ऐसे ही वहां पर भी हम ध्वस्त करके मंदिर बनाने का काम करेंगे।

आपको बता दे कि संगीत सोम के इस बयान का समर्थन करते हुए मुजफ्फरनगर से बीजेपी के पूर्व एमएलए विक्रम सैनी ने भी कहा कि औरंगजेब का नामोनिशान मिट जाना चाहिए क्योंकि यहां पर कोई मजार और कब्र का मतलब नहीं है। उन्हें उखाड़ कर फेंक देना चाहिए। यहां तक कहां की मैं हिंदुओं से आह्वान करता हूं कि भले ही जेल जाना पड़े, मुकदमे झेलना पड़े, लेकिन हिंदुत्व के लिए काम करना चाहिए। जिन लोगों ने देश को लूट कर कत्लेआम किया है उनका नाम और निशान मिटा देना चाहिए।

औरंगज़ेब की कब्र

मुजफ्फरनगर से शिवसेना के द्वारा औरंगज़ेब की कब्र को उखाड़ फेंकने पर जारी किए गए इनाम पर बोलते हुए विक्रम सैनी ने कहा कि शिवसेना को इनाम खुद ही ले लेना चाहिए और जाकर तोड़ दो कब्र, शिवसेना बहादुर लोग हैं।

औरंगजेब का नामोनिशान मिट जाना चाहिए। उनके वंशजों का उनके सिपहसालारों का क्या मतलब है ,यहां पर कब्रों का जिन्होंने देश पर हमला किया हो, हिंदुओं का कत्लेआम किया हो, उनका कोई मतलब नहीं ह। यहां पर किसी मजार या कब्र का कोई मतलब नहीं है। इसे उखाड़ कर फेंक देनी चाहिए। मैं तो हिंदुओं से आह्वान करता हूं भले ही जेल जाना पड़े, मुकदमे झेलने पड़े, हिंदुत्व के लिए काम करना चाहिए। जिन लोगों ने देश को लूटा है, हिंदुओं का कत्लेआम किया है, उनका नामोनिशान मिटा देना चाहिए। कोई सड़क उनके नाम से नहीं होनी चाहिए। कोई भी जगह उनके नाम से नहीं होनी चाहिए।

नाम और निशान मिटा देना चाहिए

सरकार में सभी काम ठीक हो रहे हैं, कोर्ट ही ठीक कर देगी उम्मीद है। जब अयोध्या में कोर्ट के आदेश से ही राम मंदिर बना है, तो यहां पर भी कोर्ट के आदेश से बनेगा। हमारी सरकार है, हमें कुछ करने की क्या जरूरत है। सब काम योगी मोदी धीरे-धीरे करा देंगे और अब सभी राष्ट्रवादी लोग जाग चुके हैं। मुलायम सिंह की सरकार , अखिलेश यादव की सरकार ,कांग्रेस की सरकार में उनके नाम को यह लोग महान बता रहे। अकबर कोई महान नहीं है ,औरंगजेब ने कत्ल किया है। उसका नाम और निशान मिटा देना चाहिए।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story