×

Muzaffarnagar News: गुलशन पोलीओल्स लिमिटेड कम्पनी में किसान गोष्टी का आयोजन, 'मक्का उगाओ और अधिक कमाओ'

Muzaffarnagar News: वेस्ट यूपी के मुजफ्फरनगर में गन्ने की फसल को मुख्य रूप से किसान ज्यादातर उगाते हैं लेकिन वहीं गन्ने की फसल के साथ-साथ मक्के की फसल को उगाकर भी अच्छी आय किसान कमा सकता है।

Amit Kaliyan
Published on: 2 March 2025 6:56 PM IST
Farmers seminar on maize cultivation held at Gulshan Poliols Limited Company
X

मक्का की खेती को लेकर गुलशन पोलीओल्स लिमिटेड कम्पनी में किसान गोष्टी का आयोजन (Photo- Social Media)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में गुलशन केमिकल पोलीओल्स लिमिटेड कंपनी में मक्के की फसल को लेकर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से कृषि अधिकारियों के साथ-साथ कंपनी के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। वेस्ट यूपी के मुजफ्फरनगर में गन्ने की फसल को मुख्य रूप से किसान ज्यादातर उगाते हैं लेकिन वहीं गन्ने की फसल के साथ-साथ मक्के की फसल को उगाकर भी अच्छी आय किसान कमा सकता है। उसी क्रम में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के किसान शामिल हुए।

मक्का उगाकर कमाएं पैसे

गुलशन केमिकल पोली ओल्स कंपनी में मक्के से अधिकांश केमिकल्स को बनाया जाता है और मक्के को उपयोग में लाया जाता है। उसी क्रम में क्षेत्र के किसानों को बहुउद्देशीय फसलों से जोड़ने के लिए गन्ने की फसल के साथ-साथ मक्के की फसल को भी उगाने और अच्छी बेहतर रूप से मक्का उगाकर अच्छा खासा पैसा कमाने के लिए जागरूक और कई विधियों की जानकारी साझा की गई।

किसानों की समस्या का किया गया समाधान

इस कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में पहुंचे क्षेत्रीय किसानों की भी राय लेकर उनका समाधान संबंधित विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद कंपनी के डायरेक्टर द्वारा सभी किसानों को सीड का पैकेट निशुल्क भेंट किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद रहे

गोष्ठी में मुख्य रूप से गुलशन पोली आलस लिमिटेड कंपनी की डायरेक्टर श्रीमती आरूषी जैन,ऋषि जैन,वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर शंकर लाल जाट, पायनियर सीड श्री योगेश चौधरी जिला कृषि अधिकारी, राहुल तेवतिया, कारखाना प्रबंधक मोहनलाल बंसल और एच.आर डिपार्टमेंट मोहम्मद रजा मौजूद रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story