×

Muzaffarnagar News: खौफनाक! हैवान पिता ने 18 वर्षीय बेटी को धारदार हथियार से काट डाला

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद में आज शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब धर्मेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने अपनी लगभग 18 वर्षीय एक बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

Amit Kaliyan
Written By Amit Kaliyan
Published on: 1 Dec 2023 2:36 PM IST (Updated on: 1 Dec 2023 2:36 PM IST)
Muzaffarnagar News
X

मृतक युवती का फाइल फोटो (Newstrack)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में रिश्तो के कत्ल का एक मामला सामने आया है। एक पिता ने शुक्रवार सुबह अपनी 18 वर्षीय बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी घटना की सूचना पर आलाधिकारियों ने मौक़े पर पहुंच कर हत्यारे पिता को हिरासत में ले लिया है। साथ ही मृतक युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

जनपद के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के बहादरपुर गांव में आज शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब धर्मेंद्र नाम के एक व्यक्ति ने अपनी लगभग 18 वर्षीय एक बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक मृतक युवती का अपने ही समाज के एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे नाराज पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी बहरहाल, घटना की सूचना पर आलाधिकारियों ने डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक युवती के पिता को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जांच में जुटी पुलिस

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आज सुबह थाना सिखेड़ा पुलिस को ग्राम बहादरपुर से एक युवती की हत्या के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी, इस सूचना के उपरांत स्थानीय पुलिस व अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है, पुलिस अभी इसमें जानकारी कर रही है कि किन परिस्थितियों में युवती की हत्या हुई है और इसमें कौन इन्वॉल्व है, अभी मौके पर पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है। साथ ही सभी साइंटिफिक एविडेंस को कलेक्ट करते हुए डॉग स्क्वाड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है एवं सारे एविडेंस कलेक्ट कर रहे हैं। मामले मेंअग्रिम विधिक कार्रवाई एविडेंस के आधार पर की जाएगी, अभी प्रारंभिक तौर पर जो गांव के लोग हैं वह दबी जुबान में यह बात बता रहे हैं कि इस युवती की हत्या में उसके पिता का हाथ हो सकता है, अभी पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है एवं जो भी एविडेंस होंगे उसके अनुरूप कार्रवाई की जाएगी।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story