TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Muzaffarnagar News: सपा की चुनावी सभा पर FIR,जानें पुलिस ने क्यों की ऐसी कार्रवाई

Muzaffarnagar News: रामराज थाना क्षेत्र के चूहापुर फरीदपुर गांव में सपा प्रत्याशी सम्बुल राणा के ससुर व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के कद्दावर नेता पूर्व सांसद कादिर राणा ने अपने समर्थ के साथ इकट्ठा होकर एक जनसभा का आयोजन किया था।

Amit Kaliyan
Published on: 5 Nov 2024 3:37 PM IST
Police registered FIR on public meeting being held in support of PDA candidate Sumbul Rana without permission in Meerapur assembly seat by-election
X

सपा की चुनावी सभा पर FIR: Photo- Newstrack

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बिना अनुमति के पीडीए प्रत्याशी सुम्बुल राणा के समर्थन में हो रही जनसभा पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 12 नामजद और 15 से 20 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।

दरअसल, रामराज थाना क्षेत्र के चूहापुर फरीदपुर गांव में सपा प्रत्याशी सम्बुल राणा के ससुर व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुसलमानों के कद्दावर नेता पूर्व सांसद कादिर राणा ने अपने समर्थ के साथ इकट्ठा होकर एक जनसभा का आयोजन किया था। जिसकी प्रशासन से अनुमति भी नही ली गई थी। जिसपर रामराज थाना पुलिस ने सपा प्रत्याशी के ससुर कादिर राणा सहित 12 व्यक्तियों के खिलाफ नाम दर्ज और 20 व्यक्तियों के खिलाफ अज्ञात में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया है ।


इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि कल शाम थाना रामराज पर एक सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम चूहापुर फरीदपुर मैं बगैर अनुमति के एक सभा आयोजित की जा रही है।

जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी जहाँ उन्होंने एक गाड़ियों का काफिला और जनसभा होना पाई थी इस संबंध में थाना रामराज पर आचार संहिता के उल्लंघन की धारा और जो धारा 163 बीएनएस लागू है उसके उल्लंघन के लिए सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसमें 10 से 12 लोग नामजद हैं और 15 से 20 लोग अज्ञात हैं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा की जा रही थी।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story