TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: बीजेपी पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने की संभल CO अनुज चौधरी की तारीफ कहा- शेर तो शेर ही होता है
Muzaffarnagar News: बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने संभल के सीओ अनुज चौधरी की तारीफ की है।
Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News: होली के दिन रमजान के जुम्मे को लेकर संभल सीओ अनुज चौधरी ने एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि साल में 52 बार जुम्मा आता है और होली साल में एक बार आती है इसलिए जिन लोगों को रंगों से परहेज है वह अपने घर में ही नमाज अदा करें। जिसको लेकर जहां यूपी की राजनीति गर्मा गई थी तो वही इस्लामी धर्म गुरुओं ने भी अनुज चौधरी के विरुद्ध अपने अपने बयान जारी किए थे। लेकीन होली का त्योहार और जुम्मे की नमाज दोनों अब शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी का एक बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अनुज चौधरी शेर आदमी है पहलवान भी है और वह हमारे जिले का है इसलिए शेर तो शेर ही होता है।
ये ही नहीं क्रिकेटर शमी की बेटी द्वारा होली खेलने पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी का भी एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वह एक छोटी बच्ची है, वह अगर बिना समझे होली खेलती है तो वह कोई अपराध नहीं है, अगर वह समझदार है और फिर भी होली खेलती है तो इसे शरीयत के खिलाफ माना जाएगा।
मौलाना के इस बयान पर बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने कहा है कि मौलाना तो नाराज ही होते हैं लेकीन शमी की बेटी ने अच्छा किया है हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय उन्होंने दिया है और त्योहार का सम्मान बढ़ाया है शमी की बेटी ने अच्छा किया है सभी को होली का त्योहार खेलना चाहिए हिंदू मुस्लिम महिलाओं और पुरुष सभी को ।
इसके साथ ही कल दिल्ली में वक्फ बोर्ड को लेकर होने वाले मुस्लिम संगठनों के प्रदर्शन पर बोलते हुए विक्रम सैनी ने कहा कि लठ बजना चाहिए इन पर पहले सरकार केजरीवाल की थी अब सरकार बीजेपी की है और जनता ही इन पर लठ बजा देगी दिल्ली की जनता को लठ बजाना चाहिए सारा काम पुलिस पर नहीं छोड़ना चाहिए जो भी प्रदर्शनकारी आए बदतमीजी करें उस पर लठ बजा दो यह बदतमीज लोग हैं जब पाकिस्तान बन गया और वहां जमीन मिल गई इनको तो यहां 1 इंच भी जमीन का मतलब नहीं है इसलिए वक्फ बोर्ड का कोई मतलब ही नहीं बैठता यह सब कांग्रेसियों ने किया था। यहां कोई मतलब ही नहीं है जो वहां चले गए हैं वहां जाकर जमीन को ढूंढे मौलाना बेवकूफ आदमी है दंगा भड़काना चाहते हैं लेकिन लठ बजेगा अबकी बार ऐसे मौलाना मूर्ख हैं बांटने का काम कर रहे हैं हिंदू मुस्लिम में खाई पैदा करने का काम कर रहे हैं जो भाईचारा हमारी सरकार करना चाहती है सभी के लिए और वह इस काम को कर भी रही है यह लोग चाहते ही नहीं की मुस्लिम तरक्की करें और जो भी आंदोलन यह लोग करते हैं उसे विदेश से फंडिंग होती है बिना पैसों के कोई नहीं करता है।
आपको बता दे कि रविवार को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नए जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा की गई है। इस अवसर पर मुजफ्फरनगर मैं स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोजन किया गया था। जिसमें तीसरी बार सुधीर सैनी को भाजपा के द्वारा मुजफ्फरनगर से अपना जिला अध्यक्ष चुना गया है इस मौके पर मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी भी पहुंचे थे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपना यह बयान दिया है।
मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी की माने तो लठ बजना चाहिए इन पर पहले सरकार थी केजरीवाल की अब सरकार बीजेपी की है और जनता ही इन पर लठ बजा देगी दिल्ली की जनता को लठ बजाना चाहिए सारा काम पुलिस पर ना छोड़े जो भी प्रदर्शनकारी आए बदतमीजी करें उस पर लठ बजा दो यह बदतमीज लोग हैं जब पाकिस्तान बन गया तो वहां जमीन मिल गई इनको तो यहां 1 इंच भी जमीन नहीं है वक्फ बोर्ड की कोई मतलब ही नहीं बैठता वक्फ बोर्ड का यह सब कांग्रेसियों ने किया था कांग्रेस की सरकार ने यहां कोई मतलब नहीं जो वहां चले गए तो जमीन वहां जाकर ढूंढो मौलाना बेवकूफ आदमी है दंगे भड़काना चाहता है लेकिन लठ बजेगा अबकी बार ऐसे मौलाना मूर्ख हैं बांटने का काम कर रहे हैं हिंदू मुस्लिम में खाई पैदा करने का काम कर रहे हैं जो भाईचारा हमारी सरकार करना चाहती है सभी के लिए काम कर रही है यह लोग चाहते ही नहीं की मुस्लिम तरक्की करें राजनीतिक पार्टियों के द्वारा वह विदेश से भी फंडिंग होती है जो भी आंदोलन यह लोग करते हैं विदेश से फंडिंग होती है बिना पैसों के कोई नहीं करता मोलाना तो नाराज ही होते हैं उसने अच्छा किया हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय दिया त्यौहार का सम्मान बढ़ाया शमी की बेटी ने अच्छा किया सभी को खेलने चाहिए हिंदू मुसलमान महिलाएं पुरुष सभी को खेलने चाहिए होली सभी त्योहार मिलजुलकर मनाने चाहिए संभल में भी बढ़िया हुआ अनुज चौधरी शेर आदमी है भाई पहलवान है हमारे जिले का है शेर तो शेर ही होता है।