TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का हुआ अनावरण, जानें क्यों लग गया 21 साल का समय
Muzaffarnagar News: जयंत चौधरी ने कहा कि "बहुत अच्छा दिन है, आज की तारीख किसानों के लिए महत्वपूर्ण है, चौधरी चरण सिंह जी को प्यार करने वाले लोगों के बीच एक निर्माण हुआ है, पत्थर पर भारत रत्न लिखा जाना था, इसलिए आज की तारीख शायद चुनी गई थी।"
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का हुआ अनावरण, जानें क्यों लग गया 21 साल का समय (Photo- Social Media)
Muzaffarnagar News: पिछले 21 सालों से अनावरण की राह देख रही पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण शनिवार को उनके पोते राष्ट्रीय लोक दल के रास्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के द्वारा किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे जिन्हें जयंत चौधरी के द्वारा मंच से संबोधित भी किया गया।
क्यों लग गया इतना समय
दरसअल, यूपी की तत्कालीन सिंचाई मंत्री अनुराधा चौधरी ने करीब 92 करोड़ की लागत से बुढ़ाना तहसील क्षेत्र में हिंडन कृष्णा दोआब नहर परियोजना का निर्माण करवाया था। जिसके किनारे जौला गांव में एक गायत्री वाटिका भी बनवाई गई थी। जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थापित की गई थी। इस नहर का लोकार्पण तो 15 जनवरी 2004 को मंत्री अनुराधा चौधरी के द्वारा कर दिया गया था लेकिन तभी से पूर्व प्रधानमंत्री की ये प्रतिमा पन्नी में लिपटी अनावरण की रहा देख रही थी।
जिसके चलते जाट महासभा सहित कई संगठनों ने इस प्रतिमा के अनावरण को लेकर आलाधिकारियों से वार्तालाप भी की थी। जिसके बाद कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और रालोद विधानमंडल दल के नेता राज्यपाल बालियान ने इस प्रतिमा का अनावरण किया जाने के प्रयास शुरू किए थे। जिसके चलते आज गायत्री वाटिका में पहुंचकर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के द्वारा इस प्रतिमा का अनावरण किया गया।
बहुत अच्छा दिन है, आज की तारीख किसानों के लिए महत्वपूर्ण है
इस दौरान जयंत चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "बहुत अच्छा दिन है, आज की तारीख किसानों के लिए महत्वपूर्ण है, चौधरी चरण सिंह जी को प्यार करने वाले लोगों के बीच एक निर्माण हुआ है, पत्थर पर भारत रत्न लिखा जाना था, इसलिए आज की तारीख शायद चुनी गई थी।"
मुजफ्फरनगर जनपद का नाम बदलने की चर्चा के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि "यह चर्चा मेरे तक तो नहीं पहुंची। गन्ने का भाव बढ़ाए जाने की मांग के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि गन्ने का भाव बढ़ाना चाहिए, इसलिए आगे और सुधार करेगी सरकार। उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति सरकार बहुत ही चेतना और संवेदना के साथ काम कर रही है और आगे भी करना चाहती है।"
संभल सीओ अनुज चौधरी के द्वारा जुम्मे और होली को लेकर दिए गए बयान पर बोलते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि "कोई बात नहीं है वहां के स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारियां वो संभाल रहे हैं, वहां का कोई स्थानीय मुद्दा होगा जिसको लेकर उन्होंने यह बात कही होगी।"