×

Muzaffarnagar News: नेशनल लेवल की कबड्डी खिलाड़ी थीं दोनों बहनें, मौत का राज गहराया, पुलिस जांच में जुटी

Muzaffarnagar News: मनीषा और काजल दोनों नेशनल लेवल की कबड्डी की खिलाड़ी थी। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते इन बहनों को उनके माता-पिता नया मोबाइल नहीं दिला सके थे।

Amit Kaliyan
Published on: 23 Jan 2025 9:06 PM IST
Both sisters were national level Kabaddi players, Raj Gaharaya of death, police investigation
X

नेशनल लेवल की कबड्डी खिलाड़ी थीं दोनों बहनें, मौत का राज गहराया, पुलिस जांच में जुटी- (Photo- Social Media)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें मोबाइल के विवाद में कबड्डी की नेशनल लेवल की खिलाड़ी दो सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। बताया जा रहा है कि घटना 17 जनवरी को उस समय की है जब दोनों बहने परिवार संग रात में सोई तो थी लेकिन सुबह उठ नहीं सकी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए दोनों बहनों का अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन यह मामला अब हाल ही में जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस भी इस मामले को लेकर हरकत में आई और आनन फानन में मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई। इस मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा है कि दोनों बहनों ने मोबाइल के विवाद को लेकर किसी नशीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है।

मृतक बहनों द्वारा जीते गए पुरस्कार- (Photo- Social Media)

दरसअल, घटना फुगाना थाना क्षेत्र के सांगड़ी गांव की है जहां 17 वर्षीय मनीषा गोस्वामी और 16 वर्षीय काजल गोस्वामी दोनों सगी बहनों के बीच 17 जनवरी की रात मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों बहने रात के समय अपने परिजनों के साथ सो गई थी लेकिन सुबह जब उन्हें जगाया गया तो वह अपने बिस्तर में मृत पाई गई थी। जिस पर परिजनों ने इस मामले की पुलिस को सूचना दिए बगैर दोनों बहनों का 18 जनवरी को अंतिम संस्कार कर दिया था लेकिन यह मामला सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हुआ कि पुलिस को इस मामले में अब अपनी जांच शुरू करनी पड़ी।

आपको बता दें कि मनीषा और काजल दोनों नेशनल लेवल की कबड्डी की खिलाड़ी थी। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते इन बहनों को उनके माता-पिता नया मोबाइल नहीं दिला सके थे। मृतक इन बहनों की मां रूपेश गोस्वामी की माने तो 17 तारीख को मोबाइल ना मिलने पर विवाद हुआ था। जिसके बाद अगले दिन यह दोनों बहने अपने बिस्तर में मृत पाई गई थी। गांव में चर्चा है कि इन दोनों बहनों ने किसी नशीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है।

मृतक बहनों की मां- (Photo- Social Media)

पापा ने कहा या तो फीस ले लो या मोबाइल

इस मामले को लेकर जहां मृतक बहनों की मां रुपेश गोस्वामी का कहना है कि "कुछ नहीं था दोनों की फोन के लिए लड़ाई हो रही थी, लड़की बोल रही थी कि पापा मुझे फीस भी चाहिए 13000 रुपये फीस थी, मैंने कहा "या तो फीस ले लो तेरा बाप बहुत गरीब है, मैं जैसे तैसे गुजारा कर रही हूं, उन्होंने कहा "मैं बिटिया को जगाता हूं फिर उठकर उन्होंने मुझको आवाज लगाई बोले कि बिटिया बोल नहीं रही है फिर कुछ नहीं पता मैं बेहोश हो गई क्या हुआ क्या नहीं हुआ मोबाइल की वजह से ही झगड़ रही थी।"

पुलिस अब मामले की कर रही है जांच पड़ताल

तो वही इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि आज अवगत कराना है कि थाना फुगाना पर सूचना प्राप्त हुई की ग्राम गढ़मलपुर सागड़ी में कल शौकीन पुत्र सीता द्वारा अपनी दो बेटियों का दाह संस्कार बिना पुलिस को बताएं इसमें कर दिया गया ऐसी सूचना थाना फुगाना पर प्राप्त हुई है इसमें किसी अनहोनी की आशंका भी जताई जा रही है इसमें एसओ फुगाना और उनकी टीम मौके पर गांव में मौजूद हैं और इस मामले की संपूर्ण जांच जो है की जा रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story