×

Muzaffarnagar News: मासूम की ब्लेड से गला रेतकर निर्मम हत्या, खेत में पड़ा मिला शव

Muzaffarnagar News: इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के थाना सिखैड़ा के गांव खेड़ी विरान में गन्ने के खेत में 5 वर्षीय बालक विशाल का शव मिला है।

Amit Kaliyan
Published on: 17 Oct 2024 7:22 PM IST
Muzaffarnagar News: मासूम की ब्लेड से गला रेतकर निर्मम हत्या, खेत में पड़ा मिला शव
X

Muzaffarnagar News (Pic- Newstrack)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में 5 साल के मासूम बच्चे की ब्लेड से गर्दन रेतकर निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मासूम बच्चा गुरुवार सुबह 9 बजे से लापता था। जब परिजनों ने उसकी तलाश की तो मासूम का खून से लथपथ शव एक गन्ने के खेत से बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी मुजफ्फरनगर खुद भारी पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद गहन जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दरअसल नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मेगा खेड़ी गांव का 5 वर्षीय मासूम बालक विशाल अपनी मां के साथ सिखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित खेड़ी वीरान गांव में अपने नाना के यहां दशहरा मेला देखने आया था, लेकिन आज सुबह विशाल अचानक अपने नाना के घर से लापता हो गया। हर जगह तलाश करने के बाद मासूम विशाल का शव पास के ही एक गन्ने के खेत में खून से लथपथ मिला।

पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे

मासूम के शव के पास एक ब्लेड भी पड़ा मिला जिससे उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। घटना की खबर क्षेत्र में फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, सूचना पर एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच करने के बाद मासूम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक इस मामले में अजय और निर्दोष नाम के दो युवकों को हिरासत में लिया गया है, जिन्होंने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अजय ने मासूम विशाल की गर्दन ब्लेड से रेतकर हत्या की है। हालांकि, अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, जिसके लिए पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।

इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के थाना सिखैड़ा के गांव खेड़ी विरान में गन्ने के खेत में 5 वर्षीय बालक विशाल का शव मिला है। मैं और अन्य अधिकारी वहां पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। पता चला कि बच्चे की गर्दन ब्लेड से कटी हुई थी। ब्लेड भी वहां से बरामद हुआ और गर्दन के पास फटी हुई शर्ट मिली। जिस अजय नाम के लड़के ने शव बरामद होने की बात बताई थी, उससे जब विस्तृत पूछताछ की गई तो उसकी शर्ट भी वहां से फटी हुई थी और उसने कबूल किया कि उसने ही बच्चे की गर्दन ब्लेड से काटी है। उसके साथ जो दूसरा लड़का था, वह निर्दोष है और उससे भी पूछताछ की जा रही है। दोनों हमारी हिरासत में हैं। उनसे विस्तार से पूछताछ करके पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा। मृतक बच्चे का नाम विशाल है।

सुबह से ही लापता था मासूम

खेड़ी विरान में अपने नाना के घर आया हुआ था। वह थाना नई मंडी का रहने वाला है। वह सुबह 9 बजे से लापता था। तो मृतक बच्चे के मामा विजय का कहना है कि मेरा नाम विजय है खेड़ी विरान से, वो मेरा भांजा है, एक दिन पहले आया था, आज सुबह 9 बजे से लापता है, हां वो दशहरे पर मेला घूमने आया था, आज सुबह 9:00 बजे के बाद ही लापता हुआ, अब पता चला है कि उसकी हत्या हो गई, हमने उसकी तलाश की, मैं काम पर गया हुआ था लेकिन मेरे पिताजी वहीं पर थे, उन्होंने सब जगह ढूंढा क्योंकि चप्पल के पास बच्चों की चप्पलें मिली थीं, मुझे बाद में पता चला तब मैं तुरंत काम से घर आया, उसका नाम विशाल है, वो 5-6 साल का होगा, मुझे नहीं पता।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story