×

Muzaffarnagar News: मीरापुर उपचुनाव में पिस्तौल तानने वाले इंस्पेक्टर का होगा सम्मान, इस संगठन ने किया एलान

Muzaffarnagar News: अब महिलाओं पर पिस्टल तानने वाले थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा को ब्रह्म समर्पित ब्राह्मण महासभा द्वारा सम्मानित करने की भी घोषणा की गई है जो इस समय जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Amit Kaliyan
Published on: 22 Nov 2024 9:46 PM IST
Muzaffarnagar News
X

Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News: मीरापुर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को हुए उपचुनाव में जमकर हंगामा बरपा था। जिसमें ककरौली गांव में दो पक्षों के विवाद को सुलझाने के लिए पहुंची पुलिस पर जहां उग्र भीड़ ने पथराव कर दिया था तो वहीं पुलिस द्वारा भी लाठियां फटकार कर भीड़ को दौड़ाया गया था। इस घटना के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया था इस वीडियो में ककरौली थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा महिलाओं की तरफ पिस्टल तान कर ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वापस चले जाओ वरना गोली मार दूंगा, जिस पर एक महिला तोहिदा इंस्पेक्टर को जवाब देते हुए कह रही है कि तुम गोली नहीं मार सकते हो।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति भी पूरी तरह से गर्मा गई थी। इसी बीच अब महिलाओं पर पिस्टल तानने वाले थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा को ब्रह्म समर्पित ब्राह्मण महासभा द्वारा सम्मानित करने की भी घोषणा की गई है जो इस समय जनपद में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरसअल ब्रह्म समर्पित ब्राह्मण महासभा के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी हरेंद्र शर्मा का कहना है कि मीरापुर का विधानसभा चुनाव बहुत ही अमन और शांति पूर्ण संपन्न हुआ है। जिसके चलते मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी एसएसपी और जांबाज दरोगा राजीव शर्मा जो ककरौली थाना इंचार्ज है वह बधाई के पात्र हैं।

हरिंदर शर्मा का कहना है कि उग्र भीड़ को राजीव शर्मा ने रोकने का प्रयास किया है, वरना बहुत बड़ी घटना घट सकती थी, इसलिए वह बधाई के पात्र हैं और हम जल्द ही जैसे ही समय मिलेगा जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, एसएसपी और थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा को सम्मानित करने का काम करेंगे।

हरेंद्र शर्मा की माने तो हाल ही में मीरापुर विधानसभा उपचुनाव हुआ है और बहुत ही अमन, शांतिपूर्वक चुनाव कराया गया। वे बधाई के पात्र हैं। डीएम, एसएसपी साहब और वो एक जांबाज़ दरोगा है। यानी राजीव शर्मा ककरोली थाना प्रभारी हैं। मैं उनको भी बहुत बहुत बधाई देना चाहूंगा कि उन्होंने बहुत ही शांतिपूर्वक चुनाव कराया। उसके लिए बहुत बहुत बधाई के पात्र हैं।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story