×

Muzaffarnagar News: पिता-पुत्र ने नाली के विवाद में पीट पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Muzaffarnagar News: एक व्यक्ति को गांव के ही दबंग सत्येंद्र और उसके बेटे कपिल ने आज नाली के विवाद के चलते लाठी डंडों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। आरोपी राजकुमार को मरा हुआ समझकर जहां मौके से फरार हो गए।

Amit Kaliyan
Published on: 20 Jan 2025 5:33 PM IST
Father-son punches youth in a drain dispute resulting in fatal injury, arrested by police
X

पिता-पुत्र ने नाली के विवाद में पीट पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार- (Photo- Social Media)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक व्यक्ति की गांव के ही दबंग पिता-पुत्र ने नाली के विवाद में लाठी डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी पिता पुत्र को गिरफ़्तार कर लिया है।

नाली के विवाद में हुई मारपीट

दरअसल, जानसठ थाना क्षेत्र स्थित तिसंग गांव निवासी राजकुमार नाम के एक व्यक्ति को गांव के ही दबंग सत्येंद्र और उसके बेटे कपिल ने आज नाली के विवाद के चलते लाठी डंडों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। आरोपी राजकुमार को मरा हुआ समझकर जहां मौके से फरार हो गए तो वहीं परिजनों द्वारा घायल अवस्था में राजकुमार को जब अस्पताल भर्ती कराया गया तो वहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपी पिता सतेंद्र और उसके बेटे कपिल को गिरफ़्तार कर अपनी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।

पुलिस ने बताया

अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि आज सुबह थाना जानसठ पर एक सूचना प्राप्त हुई थी ग्राम तीसंग में एक नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों में आपस में झगड़ा और मारपीट हुई है एक घायल व्यक्ति को जानसठ सीएचसी ले जाते हुए उसकी मृत्यु हो गई CHC जानसठ में उसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।

तत्काल इसका संज्ञान लेते हुए थाना जानसठ पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के परिवार की तरफ से थाने पर एक तहरीर प्राप्त हुई हैँ जिसमें सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है इसमें जो दो नामजद अभियुक्त हैं उनको पुलिस हिरासत में ले लिया गया है इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही हैँ और मृतक की पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story