×

Muzaffarnagar News: तेंदुए फैमिली से इलाके में दहशत, सड़क पर दौड़ते हुए दिखाई पड़े

Muzaffarnagar News: रात के समय तेंदुए के छोटे-छोटे बच्चे सड़क पर दौड़ते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर तेंदुए के परिवार को खोजने की लाख कोशिश की लेकिन उन्हें कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी।

Amit Kaliyan
Published on: 27 Nov 2024 11:01 PM IST
Leopard Family seen running on street fear in area from Muzaffarnagar News in hindi
X

 तेंदुए फैमिली से इलाके में दहशत, सड़क पर दौड़ते हुए दिखाई पड़े: Photo- Newstrack

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की बुढ़ाना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव राजपुर छाजपुर के ग्रामीण इस समय एक तेंदुए के परिवार से दहशत में है। इस तेंदुए के परिवार की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में रात के समय तेंदुए के छोटे-छोटे बच्चे सड़क पर दौड़ते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो मंगलवार रात उस समय की है जब गांव के कुछ लोग कार में सवार होकर गांव में लौट रहे थे। उसी समय तेंदुए के ये बच्चे सड़क पर दौड़ते हुए नजर आए जिन्हें इन कार सवारों ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद आज सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम भी इस गांव के उस खेत में पहुंची थी जहां तेंदुए के इस परिवार को देखे जाने की सूचना मिली थी।

टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर इस खेत में तेंदुए के परिवार को खोजने की लाख कोशिश की लेकिन उन्हें कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी। आपको बता दें कि इस गांव के एक किसान अशोक का कहना है कि मंगलवार को वह भी अपने खेत पर था इस दौरान उसने देखा कि उनके खेत में स्थित अमरूद के पेड़ के पास तेंदुखे का परिवार है। जिसमें दो बड़े तेंदुए और तीन उनके बच्चे थे जिसे देखकर ग्रामीण अशोक चुपचाप मौके से भाग निकला। जिसके बाद से यहां आस-पास के खेत में काम करने वाले लोगों में दहशत का माहौल है इसलिए अब यहां पर खेत में काम करने के लिए भी ग्रामीण 5 से 6 लोगो की टोली बनाकर जा रहे हैं।



ग्रामीण अशोक की माने तो राजपुर छाजपुर गांव का रहने वाले हैं मामला यह है जी कल सवेरे में यहां आया था 7- 7:30 बजे के करीब अपने खेत पर, अमरूद के बेटे को देखने के लिए तो वहां पर दो बड़े चीते ,तेंदुए और तीन उनके बच्चे, एक अमरुद खा रहा था और एक नीचे अपने बच्चों के साथ घूम रहा था। यह सीन देखे, सूचना मेरे चाचा जी ने राजकुमार जी ने दी है डरकर भाग गए क्योंकि हम खाली हाथ थे। उन्होंने हमें नहीं देखा क्योंकि वह अमरूद खाने के हिले लगे हुए थे। फिर वापस आकर मैंने अपने चाचा जी को फोन किया।

उन्होंने आने के बाद फिर आप लोगों को फोन किया अब यहां दहशत का माहौल है सब डरे हुए हैं हमने सब यहां खेत पर इकट्ठे रखकर खेती-बाड़ी कर रहे सभी इकट्ठे हैं कोई अकेले नहीं है सब पांच छे कट्ठे हैं जैसा कि आज माहौल घबराहट का था इसलिए छोड़ने के बजाए, सबके बीच में घूमते रहे सब से बात करते रहे सब पूछ रहे थे क्या हुआ कैसे हुआ हम काम नहीं कर पाए इसलिए।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story