TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: कल शाम शादी समारोह में गया युवक, सुबह मिली लाश
Muzaffarnagar News: गांव का एक 35 वर्षीय वाल्मीकि समाज युवक अमित मंगलवार शाम घर से गांव में ही एक पारिवारिक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए निकला था, जिसके बाद वह लौटकर घर नही आया।
कल शाम शादी मे गया सुबह लाश मिली (photo; social media )
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बुधवार सुबह लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। शादी समारोह में गए एक वाल्मीकि समाज के युवक की लाश खून से लथपथ गांव के ही बाहर गोबर की ढेर पर पड़ी हुई मिली। हत्या का आरोप जहाँ गांव के ही एक युवक पर लगा है तो वही हत्या के कारणों का अभी पता नही चल पाया है। बहरहाल घटना की सूचना पर आलाधिकारी भी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चप्पे चप्पे की बारीकी से जांच पड़ताल का शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
दरसअल घटना बुढाना कोतवाली क्षेत्र स्थित शाहडब्बर गांव की है। जहाँ गांव का एक 35 वर्षीय वाल्मीकि समाज युवक अमित मंगलवार शाम घर से गांव में ही एक पारिवारिक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए निकला था। जिसके बाद वह लौटकर घर नही आया। जिसपर परिजनों द्वारा अमित को गांव में सभी जगह तलाश किया गया लेकिन सुबह सवेरा जानकारी मिली कि गांव के बाहर ही एक गोबर के ढेर पर अमित का खून से लथ पथ शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद जहां अमित के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह पुलिस फोर्स और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घटना स्थल की बारीकी से जांच पड़ताल कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर इस मामले में अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दिए।
कोई जानकारी नहीं हुई
आपको बता दे कि हत्या के कारणों की जहां अभी कोई जानकारी नहीं हुई है। वहीं हत्या का आरोप गांव के ही वाल्मीकि समाज से छविंदर उर्फ मच्छर पर लगा है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने किसी धारदार हथियार से अमित की गर्दन पर वार कर हत्या की है, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस लगातार कर रही है।
मृतक की पत्नी को किसपर शक
इस घटना के बारे में जहां मृतक की पत्नी प्रीति का कहना है कि घर से 5:00 गए थे, पति बोल रहे थे उन्हें दूसरी साइड कही शादी में जाना है। फिर पूरी रात घर नहीं आए। बोल रहे थे शादी में जा रहा हूं , बस यह पता चला कि कोई दूसरी तरफ बगल में ही हैं। किसी ने उनको मारा है, उसका नाम चवींद्र है। पता नहीं यह क्या हुआ, शायद उसके साथ झगड़ा हुआ।
वही इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ बुढ़ाना गजेंद्रपाल सिंह ने बताया कि आज प्रात करीब 6:00 बजे शारदा भर के प्रधान द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि एक गांव के ही अमित पुत्र ब्रह्म वाल्मीकि का शव बिजली घर के पास गोबर का जो ढेर है वहां पड़ा हुआ है। इस सूचना पर तुरंत मौके पर चौकी प्रभारी उमरपुर थाना प्रभारी बुढ़ाना में स्वयं क्षेत्राधिकार मौके पर आए और तुरंत फील्ड यूनिट को भी बुलाया गया। शाम का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है और सुसंगत दरों में थाना बुढ़ाना में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। विधिक आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।