×

Muzaffarnagar News: राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा-"इंडी गठबंधन भानुमति के कुनबे में टूट, नए नेता की तलाश"

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा- 'इंडी गठबंधन भानुमति कुनबा में अब टूट चल रही है और नए नेता की तलाश जारी है।"

Amit Kaliyan
Published on: 13 Dec 2024 10:48 PM IST
State Minister Kapil Dev Agarwal says-Indi coalition breaks at the corner of Bhanumati, search for a new leader
X

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा-"इंडी गठबंधन भानुमति के कुनबे में टूट, नए नेता की तलाश": Photo- Newstrack

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बिना नाम लिए संविधान को लेकर जो बयान बाजी आज कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी ने संसद में की है उसको लेकर इंडी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'इंडी गठबंधन भानुमति कुनबा में अब टूट चल रही है और नए नेता की तलाश चल रही है। उन्होंने कहा कि पहले आप अपना गठबंधन थामने का काम करें संविधान तो ठीक चल रहा है।

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने साधा निशाना

दरअसल, मुजफ्फरनगर के हृदय दिल शिव चौक पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए गरीब असहाय लोगों को अधिकारियों की मौजूदगी में गर्म कंबल वितरित किए। इस दौरान राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लगातार संविधान को लेकर जो बयान बाजी कर रहे हैं इन कांग्रेस के लोगों ने ही सबसे ज्यादा संविधान की धज्जियां उड़ाई हैं और साथ ही साथ मखौल बनाया है।"

कपिल देव अग्रवाल बोले अब यह कैसी बातें करते हैं कांग्रेस के लोगों के हाथ में किताब है, लेकिन पता नहीं कि उसमें संविधान है या नहीं। संविधान की दवाई देने वाले और इन्हीं के भाई आदरणीय राहुल गांधी ने संसद में खड़े होकर लोकसभा के अंदर यानी सविधान लोकसभा से पारित संविधान को पढ़ने का काम किया था। संविधान जैसा शब्द उनके मुंह से शोभा नहीं देता।

सपा सांसद बर्क को मकान मामले में दिए गए नोटिस पर कहा कि अगर अवैध निर्माण को लेकर नोटिस दिया गया होगा तो उसकी जांच होगी। निश्चित रूप से जांच के आधार पर कार्यवाही होगी।

इंडी गठबंधन के अन्दर टूट- कपिल देव अग्रवाल

अभी इनका गठबंधन चल रहा था जो इनका भानुमति कुनबा तथाकथित इंडी गठबंधन के अन्दर टूट चल रही है। नए नेता की तलाश चल रही है। पहले अपने गठबंधन को थामने का काम करें संविधान तो ठीक चल रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को देश ने प्रधानमंत्री चुना है और अपना मत दिया है उनको अपना आशीर्वाद दिया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story