×

Muzaffarnagar News: कैफे में नाबालिग से दुष्कर्म, कैफे मालिक सहित तीन गिरफ्तार गिरफ्तार

Muzaffarnagar News: जिले में एक नाबालिग युवती के साथ कैफे में दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया।

Amit Kaliyan
Published on: 27 Jan 2025 10:28 PM IST
Muzaffarnagar News
X

Minor raped, three including cafe owner arrested (Photo: Social Media)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक नाबालिग युवती के साथ कैफे में दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक, उसके साथी और कैफे मालिक को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही कैफे को सील कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में एक कैफे की है। रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को इस कैफे में विशाल नाम के युवक ने नाबालिग युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया। इस आपराधिक कृत्य में विशाल के दोस्त अंकित ने भी उसका साथ दिया। घटना के बाद पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और अपनी आपबीती परिजनों को बताई। परिजनों ने तुरंत नई मंडी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस ने विशाल और अंकित के साथ कैफे मालिक अक्षय शर्मा को भी गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, कैफे मालिक की भूमिका इस आपराधिक घटना में शोषण और गैर-जिम्मेदारी को लेकर संदिग्ध पाई गई है।

पुलिस ने क्या कहा

सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया, “कल रात हमें सूचना मिली कि एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है। जांच में यह पता चला कि घटना ब्लू आइस कैफे में हुई थी, जहां दो युवकों ने मिलकर लड़की के साथ अपराध किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा, कैफे मालिक को भी हिरासत में लिया गया है और शोषण की धाराओं में जेल भेजा जा रहा है। साथ ही, कैफे को सील करने की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।” पुलिस ने इस घटना को लेकर जांच तेज कर दी है और कहा है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story