×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Muzaffarnagar News: शरारती तत्वों ने खंडित की श्रीराम की मूर्ति, ग्रामीणों में उबाल, पुलिस मौके पर

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद स्थित दिनकरपुर गांव में कुछ शरारती तत्वों ने एक दुर्गा माता के मंदिर में स्थापित राम दरबार से श्री राम की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया।

Amit Kaliyan
Published on: 23 Jan 2024 11:56 AM IST
Muzaffarnagar news
X

मुजफ्फरनगर में शरारती तत्वों ने खंडित की श्रीराम की मूर्ति (न्यूजट्रैक)

Muzaffarnagar News: अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। जिसके चलते पूरे देश में हर्षोल्लास का माहौल था। प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाम के समय देश में जहां जनता दीपक जलाकर दीपोत्सव मना रही थी। वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित दिनकरपुर गांव में कुछ शरारती तत्वों ने एक दुर्गा माता के मंदिर में स्थापित राम दरबार से श्री राम की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके चलते क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।

घटनाक्रम के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल देखते हुए कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। मौके पर भारी संख्या में इकट्ठा ग्रामीणों ने जल्द कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना पर आलाधिकारियों ने क्षतिग्रस्त मूर्ति की जगह नई मूर्ति स्थापित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस शरारती तत्वों की धरपकड़ के लिए जुट गयी है।

घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह ने बताया कि थाना शाहपुर के ग्राम दिनकरपुर से सुबह पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि वहां पर दुर्गा जी के मंदिर में एक मूर्ति को खंडित कर दिया गया है, जिस पर तत्काल वहां पर सीओ बुढ़ाना एवं एसओ शाहपुर मौके पर पहुंचे एवं मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। वहीं फॉरेंसिक एवं सर्विलांस टीम मौके से साक्ष्य इकट्ठा कर रही हैं और इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा। साथ ही जिसने भी ये कृत्य किया है उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story