×

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग जोर पकड़ने लगी, सीएम योगी के नाम सौपा गया ज्ञापन

Muzaffarnagar News: हिंदुस्तान पाकिस्तान बंटवारे से पूर्व मुजफ्फरनगर जनपद का नाम नवाब मुजफ्फर अली के द्वारा मुजफ्फरनगर रखा गया था, लेकिन बंटवारे के समय मुजफ्फर अली पाकिस्तान चले गए थे।

Amit Kaliyan
Published on: 6 March 2025 5:08 PM IST
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग जोर पकड़ने लगी, सीएम योगी के नाम सौपा गया ज्ञापन
X

मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग   (photo: social media ) 

Muzaffarnagar News: एमएलसी मोहित बेनीवाल द्वारा सदन में मुजफ्फरनगर जनपद का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा है। जिसका समर्थन करते हुए गुरुवार को शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौपते हुए मुजफ्फरनगर जनपद का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर किए जाने की मांग की है।

दरअसल आपको बता दे कि हिंदुस्तान पाकिस्तान बंटवारे से पूर्व मुजफ्फरनगर जनपद का नाम नवाब मुजफ्फर अली के द्वारा मुजफ्फरनगर रखा गया था, लेकिन बंटवारे के समय मुजफ्फर अली पाकिस्तान चले गए थे। जिसके बाद से लगातार शिवसेना जहां मुजफ्फरनगर जनपद का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर किए जाने की मांग करती आई है। वहीं अब एमएलसी मोहित बेनीवाल के द्वारा सदन में मुजफ्फरनगर जनपद का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा है। जिसको लेकर आज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भी उनका समर्थन करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करते हुए एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए मुजफ्फरनगर जनपद का नाम लक्ष्मी नगर किए जाने की मांग की है।

मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन दिया गया

जिसकी जानकारी देते हुए शिवसेना के सहारनपुर मंडल अध्यक्ष शरद कपूर ने बताया कि शिवसेना के द्वारा आज जिला अधिकारी कार्यालय पर दर्शन करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि मुजफ्फरनगर का नाम जनपद लक्ष्मी नगर किया जाए क्योंकि यह मांग शिवसेना की वर्षों पुरानी है। कई बार शिवसेना इस मांग को लेकर प्रदर्शन भी कर चुकी है और अब एमएलसी मोहित बेनीवाल के द्वारा सदन में इस प्रस्ताव को रखा गया है। हम उनका समर्थन करते हैं और प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द मुजफ्फरनगर का नाम लक्ष्मी नगर किया जाए क्योंकि मुजफ्फरनगर एक धार्मिक स्थल है और शुक्र तीर्थ क्षेत्र धार्मिक जैसा क्षेत्र है। मुजफ्फर अली के नाम से जो मुजफ्फरनगर का नाम है उसे तुरंत खत्म कर जनपद का नाम लक्ष्मीनगर किया जाए।

मुजफ्फरनगर की पहचान महाभारत काल से

मुजफ्फरनगर का नाम जो मुजफ्फर अली के नाम से है वह बंटवारे के वक्त पाकिस्तान चले गए थे। अब मुजफ्फरनगर का नाम उनके नाम से होना कोई औचित्य नहीं है क्योंकि मुजफ्फरनगर की पहचान महाभारत काल से भी है। मुजफ्फरनगर की पहचान बनाए रखने के लिए अब इसका नाम बदलना जरूरी है और हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इस पर अमल किया जाए और जनपद का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर किया जाए। शिवसेना हमेशा अपने लेटर पैड पर अपनी प्रचार सामग्री करती है, उस पर जनपद का नाम पहले लक्ष्मी नगर लिखती है और बाद में मुजफ्फरनगर लिखती है। शिवसेना ये मांग पिछले काफी लंबे समय से उठा रही है लेकिन अब जाकर किसी एमएलसी ने सदन में यह बात उठाई है। उसका हम पूरा-पूरा समर्थन करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि जनपद का नाम लक्ष्मी नगर होना चाहिए।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story