TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: साथ जीने की ख्वाहिश रह गयी अधूरी, प्रेमी-प्रेमिका ने कमरे में लगाई फांसी
Muzaffarnagar News: शुभम के पिता जय किशोर, बड़ा भाई व उसकी पत्नी, शुभम की पत्नी व उसके दोनों बच्चे रिष्तेदारी में एक रस्म तेरहवीं कार्यक्रम में गये हुए थे।
muzaffarnagar news
Muzaffarnagar News: जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र मुबारिकपुर गांव में एक घर में प्रेमी युगल की फंदे से लटकती लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गयी। प्रेमी विवाहित था और दो बच्चों का पिता था। वहीं प्रेमिका अविवाहित थी। घटना के समय परिजन रिश्तेदारी में तेरहवीं में शामिल होने के लिए गए थे। जब घरवाले लौटे तो वह छत के जाल के सहारे में दो शवों को लटकते हुए देख सन्न रह गये। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
प्रेम प्रसंग के चलते की आत्महत्या
मिली जानकारी के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव में 31 वर्षीय शुभम वर्मा अपने परिवार के साथ रहता था। रविवार को शुभम के पिता जय किशोर, बड़ा भाई व उसकी पत्नी, शुभम की पत्नी व उसके दोनों बच्चे रिश्तेदारी में एक रस्म तेरहवीं कार्यक्रम में गये हुए थे। शुभम ने काम होने का बहाना कर परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया। रविवार देर रात जब परिजन घर लौटे तो मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था। घर के अंदर जाने का दूसरा रास्ता भी अंदर से बंदमिला। इसके बाद घर के लोग पड़ोसियों के छत से होते हुए अंदर पहुंचे। तो घर के आंगन का खौफनाक नजारा देख सभी सन्न रह गये।
घर के आंगन में लगे लोहे के जाल से शुभम और मोहल्ले में ही रहने वाली 25 वर्षीय नीलम के शव फांसी के फंदे से लटक रहे थे। शुभम और नीलम के शव को देखते ही घरवालों की चीख निकल पड़ी। देखते ही देखते वहां पड़ोसियों और इलाके के लोगों का जमावड़ा लग गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि नीलम के पिता की मौत हो चुकी थी। परिवार में उसकी मां और तीन बहनें है। एक बहन का विवाह हो चुका है। पिता की मौत के बाद आजीविका चलाने के लिए नीलम अपनी मां के साथ मजदूरी करती थी।
वहीं शुभम और नीलम का कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। वह दोनों साथ रहना चाहते थे। लेकिन शुभम विवाहित था। इस कारण दोनों की यह इच्छा पूरी नहीं हो पा रही थी। ऐसे में साथ जीने की ख्वाहिश जब पूरी न हो सकी तो दोनों ने साथ में ही अपनी जीवनलीला खत्म कर लिया। घटना के संबंध में एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापति ने बताया कि शुभम विवाहित था और उसके दो बच्चे भी थे। वहीं युवती अविवाहित थी। प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने खुदकुषी कर लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।