×

Muzaffarnagar News: संजीव जीवा की पत्नी पायल महेश्वरी के गैंग की संपत्ति कुर्क, पुलिस की कार्रवाई से माफिया में हड़कंप

Muzaffarnagar News: पुलिस ने कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की गैंग की लीडर पत्नी पायल महेश्वरी के दो गैंग सदस्यों की अवैध संपत्ति को कुर्क करने की बड़ी कार्रवाई की। यह संपत्ति लगभग 20 लाख रुपये की बताई जा रही है।

Amit Kaliyan
Published on: 9 Jan 2025 7:17 PM IST
Payal Maheshwari’s gang property confiscated, police action sparks panic in mafia
X

Payal Maheshwari’s gang property seized, police action sparks panic (Photo: Social Media)

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर पुलिस ने गुरुवार को कुख्यात अपराधी संजीव जीवा की गैंग की लीडर पत्नी पायल महेश्वरी के दो गैंग सदस्यों की अवैध संपत्ति को कुर्क करने की बड़ी कार्रवाई की। यह संपत्ति लगभMuzaffarnagar Newsग 20 लाख रुपये की बताई जा रही है। संजीव जीवा की हत्या के बाद पायल महेश्वरी ने गैंग की कमान संभाली है और उनके पति अमित महेश्वरी तथा अनुराधा महेश्वरी पर रंगदारी, धोखाधड़ी और गैंगस्टर जैसे गंभीर अपराधों के आरोप हैं।

मुजफ्फरनगर के जिला अधिकारी के निर्देश पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत इन दोनों के अवैध संपत्ति पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पुलिस ने ढोल बजाकर मुनादी की और गैंग के दो सदस्यों की संपत्ति को कुर्क किया। यह संपत्ति कुकड़ा गांव में स्थित एक 150 वर्ग गज के प्लॉट पर थी, जिसे पुलिस ने जप्त किया है।

पुलिस ने दी जानकारी

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्रवाई शासन द्वारा चिन्हित माफिया गैंग के खिलाफ की गई है। उन्होंने बताया कि इस प्लॉट की अनुमानित मार्केट कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के बाद जिले में अन्य माफिया और अपराधियों के खिलाफ भी संपत्ति कुर्की और कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

पुलिस ने यह भी बताया कि गैंग लीडर पायल महेश्वरी और उनके गैंग के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। एसपी सिटी ने कहा कि यह कार्रवाई माफिया गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही है और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story