×

Up Politics: RLD छोड़ जा रहे नेताओं पर जयंत चौधरी की खरी-खरी- 'पार्टियां नेताओं से नहीं चलती...लोग बदलते रहते हैं'

Jayant Chaudhary: रालोद अध्यक्ष ने पांच राज्यों की विधानसभा चुनावों के परिणाम पर कहा, 'देश के लिए अच्छे नतीजे आएंगे। जो सरकार किसान और जन विरोधी बातें कर रही है उन्हें आईना दिखाई देगा। राजस्थान के विषय में भी मैं कह सकता हूं, मुझे कॉन्फिडेंस है'।

Amit Kaliyan
Published on: 2 Dec 2023 4:16 PM GMT
Jayant Chaudhary at Muzaffarnagar
X

Jayant Chaudhary at Muzaffarnagar (Social Media)

Jayant Chaudhary at Muzaffarnagar: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary, RLD) अपने प्रस्तावित दौरे पर शनिवार (02 दिसंबर) को मुजफ्फरनगर पहुंचे। इस दौरान जयंत चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं पर कहा कि, 'पार्टियां नेताओं से नहीं चलती। बल्कि, विचारधारा से चलती है। हमारी पार्टी स्थापित है। जो विचारधारा को मानते हैं वह दल में हैं। बाकि, लोग बदलते रहते हैं'।

आपको बता दें कि, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी मुज़फ्फरनगर पहुंचे थे। सबसे पहले जयंत चौधरी ने सावटु गांव में राष्ट्रीय लोकदल द्वारा बनवाए जा रहे स्टेडियम की जमीन का निरीक्षण किया। इसके बाद, भौकारेहड़ी गांव स्थित एक इंटर कॉलेज पहुंचकर जयंत चौधरी ने चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) की मूर्ति का शिलान्यास किया। उसके बाद यहां पर उन्होंने एक छोटी सी जनसभा को भी संबोधित भी किया।

'चौधरी साहब की कर्मभूमि रही है'

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जयंत चौधरी ने कहा, फिलहाल भोकर रेडी प्रोग्राम में आया हूं। यहां भोकरहेड़ी इंटर कॉलेज में चौधरी चरण सिंह जी की एक मूर्ति स्थापित हुई है। यह एक प्रभावशाली गांव है।चौधरी साहब की कर्मभूमि रही है। लोग आज भी उनका सम्मान करते हैं। लोगों के बीच आने के लिए एक मौका मिल रहा है।'

जयंत बोले- पार्टियां विचारों से चलती हैं

एक अन्य सवाल के जवाब में जयंत चौधरी ने कहा, 'पार्टियां नेताओं से नहीं चलती। पार्टियां विचारों से चलती हैं। उन्होंने कहा, किसी भी विचारधारा को लेकर हमारी पार्टी स्थापित है। जो इस विचारधारा को मानते हैं वह दल में हैं। सीधी सी बात है। लोग बदलते रहते हैं, आते-जाते रहते हैं। ऐसी कोई बात नहीं।'

'जनता सरकार को आईना दिखाएगी'

रालोद अध्यक्ष ने पांच राज्यों की विधानसभा चुनावों के परिणाम पर कहा, 'देश के लिए अच्छे नतीजे आएंगे। जो सरकार किसान और जन विरोधी बातें कर रही है उन्हें आईना दिखाई देगा। राजस्थान के विषय में भी मैं कह सकता हूं, मुझे कॉन्फिडेंस है कि एक बार फिर हमारी सरकार आएगी। लोकदल के जो विधायक इस बार लड़ रहे हैं, वह जीतेंगे। तैयारी ठीक रही है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story