×

Muzaffarnagar News: बाबा गैंग पर पुलिस का शिकंजा, दो गिरफ्तार

Muzaffarnagar News: जनपद की एसओजी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Amit Kaliyan
Published on: 28 May 2024 9:32 PM IST
Muzaffarnagar News
X

पुलिस ने किया खुलासा। (Pic: Newstrack)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस की देर रात बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसके चकते पुलिस की गोली लगने से जहां तीन बदमाश घायल हुए तो वहीं दो अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया था। जबकि इनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया था। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में असलाह भी बरामद किया था। आलाधिकारियों की मानें तो गिरफ्त में आए इन अभियुक्तों ने बताया है कि वह बाबा गैंग के नाम से अपना गैंग चलाते थे। इन अभियुक्तों के मोबाइल में लॉरेंस बिश्नोई और कुछ अन्य गैंगस्टरों के फोटो भी पुलिस को मिले हैं। जिसके बारे में इनका कहना है कि वह इन गैंगस्टरो की लाइफ स्टाइल से प्रेरित थे और इन्हीं की तरह भौकाल मचाना चाहते थे।

मुखबिर से मिली सूचना

देर रात जनपद की एसओजी पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि शाहपुर थाना क्षेत्र स्थित मंसूरपुर शाहपुर मार्ग पर कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। जिसके चलते शाहपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने जब जंगल में छापेमारी की तो बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जब जवाबी फायरिंग की तो उसमें तीन बदमाश यश राणा, सन्नी, गोलू उर्फ ऋतिक जहां पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। वहीं इनके दो अन्य साथी ऋतिक और रक्षित को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया था। हर्ष नाम का इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में कामयाब हो गया था। घटनास्थल से पुलिस ने इन बदमाशों के पास से जहां एक रिवाल्वर, एक पिस्टल ,तीन तमंचे, दर्जनों कारतूस ,दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटी के साथ-साथ लूट के दो मोबाइल फोन भी बरामद किए थे।

पुलिस ने किया खुलासा

मंगलवार को इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया है की गिरफ्त में आए इन अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि ये सब शाहपुर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और बाबा गैंग के नाम से यह लोग अपने गैंग को चलाते थे। इन अभियुक्तों के पास से जो मोबाइल फोन मिले हैं उनमें लॉरेंस बिश्नोई सहित कई गैंगस्टर के फोटो भी पुलिस ने बरामद किए हैं। जिसके बारे में इन बदमाशों ने बताया है कि वह इन गैंगस्टरो की लाइफस्टाइल से प्रेरित थे और उनके जैसे ही भौकाल मचाना चाहते थे।इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों में जनपद में बहुत ही सीरियस घटनाएं घटी हैं जैसा की 26/27 तारीख की रात्रि को पहले तो थाना मंसूरपुर में दो बाइक पर सवार चार अज्ञात लोगों द्वारा एक व्यक्ति पर फायर करके भाग गए और उसके बाद 27 तारीख की सुबह थाना शाहपुर में रजवाहे की पुलिया पर तमंचा में पिस्तौल दिखाकर दो मोबाइल लूट के वारदात की। इसमें एक विक्टिम द्वारा जब रिजिस्ट किया गया तो उसके पैर पर गोली भी मार दी गई।

घटनाओं को देखते हुए की गई कार्रवाई

इन घटनाओं की सीरियसनेस को देखते हुए एसपी द्वारा जनपद की एसओजी टीम को घटना के अनावरण के लिए नियुक्त किया गया एवं एसओजी की टीम और थाना शाहपुर की पुलिस की मेहनत से 12 घंटे के समय के अंदर अंदर इन घटनाओं का अनावरण कर दिया गया और टेक्निकल एवं मैन्युअल इनपुट्स का एनालिसिस करते हुए इस घटना का अनावरण किया गया। बात सामने आई की कुछ ग्राम काकड़ा के पांच-छ युवक हैं जो अपने आप को एक लोकल गैंग की तरह ऑर्गेनाइज करते हुए एवं अपने आप को एक बाबा गैंग कहलाते हुए यह सभी घटनाएं घटित कर रहे हैं। कल मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक गैंग शाहपुर-मंसूरपुर रोड पर एक खंडहर भट्टे पर एकत्रित हैं और दोबारा किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

तुरंत एसओजी की टीम और थाना शाहपुर पुलिस द्वारा उनके अड्डे पर दबिश दी गई, जो अभियुक्त हैं वह काफी असलेह से लैस थे एवं उनके पास से एक 32 बोर रिवाल्वर, एक 32 बोर पिस्टल, एक 32 बोर तमंचा, दो 315 बोर तमंचे मिले हैं साथ ही 21 जिंदा कारतूस सहित आठ खोखा कारतूस मिले हैं। इन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर किया तो पुलिस ने जब अपनी आत्मरक्षा में फायर किया तो उसमें तीन अभियुक्त घायल हो गए और एक मौके से भाग गया वही दों अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं। इन सब का आपराधिक इतिहास रहा है एवं इनमें से एक अभियुक्त 302 मर्डर के मामले में जेल जा चुका है और एक अभियुक्त का देहरादून में चोरी के मामले में नाम आया है। बाकी 307 अटेम्प्ट तो मर्डर व लड़ाई और झगड़े के मामले में भी जेल जा चुके हैं। यह अपने आप को लोकल बाबा गैंग के नाम से ऑर्गेनाइज करते हैं। उनके फोन में लोरेंस बिश्नोई और कुछ गैंगस्टर वगैरा के भी फोटो मिले हैं क्योंकि यह उस लाइफस्टाइल के प्रति प्रेरित थे एवं जो एक गैंगस्टर-बदमाशी वाली लाइफ जो होती है यह इनकी एक मोटिवेशन थी।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story