TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: कोई भी हुड़दंग नहीं चलेगा! नए साल के जश्न से पहले मुजफ्फरनगर पुलिस का कड़ा अलर्ट
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिसके चलते अब जश्न के नाम पर हुड़दंग मचाने वाले लोग हो जाओ सावधान वरना उन्हें नए साल की रात अब थाने में भी बितानी पड़ सकती है।
Muzaffarnagar News: 31st दिसंबर की रात जश्न के नाम पर हुड़दंग मचाने वालों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिसके चलते अब जश्न के नाम पर हुड़दंग मचाने वाले लोग हो जाओ सावधान वरना उन्हें नए साल की रात अब थाने में भी बितानी पड़ सकती है।
दरसअल जनपद में बीएनएस की धारा 163 पहले से ही लागू है जिसके चलते 31st दिसंबर को जश्न के नाम पर हुड़दंग मचाने वाले लोगो पर शिकंजा कसने के लिए जनपद में सेक्टर स्किम को लागू किया गया है। इसलिए 31st दिसंबर को जश्न के नाम पर जनपद में हुड़दंग मचाने वाले अब सावधान हो जाओ वरना उन्हें रात सलाखों के पीछे भी बितानी पड़ सकती है।आपको बता दे की 31 दिसंबर की रात हुड़दंगियों पर शिकंजा कसने को लेकर पुलिस की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि
जैसा कि आप अवगत हैं जनपद में बीएनएसएस 163 जो पुरानी धारा 144 होती थी वह पहले से लागू है इसके अतिरिक्त न्यू ईयर के जो सेलिब्रेशंस हैं उसके दृष्टिगत जनपद में सेपरेशन स्कीम लागू की गई है जितने भी कार्यक्रम के आयोजक हैं उनसे थाना स्तर से और सी ओ स्तर पर वार्ता हो गई है इसके अतिरिक्त पुलिस सोशल मीडिया पर भी सतर्क दृष्टि रख रही है और जो भी न्यू ईयर सेलिब्रेशन के नाम पर हुड़दंग करने वाले व्यक्ति होंगे उन पर पुलिस खास तौर से निगाह रख रही है जो भी कोई अगर हुड़दंग करेगा उसके खिलाफ जो वैधानिक कार्रवाई है वह अमल में लाई जाएगी इसके अतिरिक्त कोई भी किसी प्रकार अफवाह ना उड़ाए इसके लिए सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी की जा रही है शराब की जो चेकिंग है इसके संबंध में एक्साइज विभाग को निर्देशित किया गया है।
एक्साइज विभाग और पुलिस की जॉइंट टीम बनाकर इसमें चेकिंग अभियान चलाएगी कहीं पर भी कोई जो है इलीगल शराब की या इस तरह से अन्य कोई पेय पदार्थ की ना सप्लाई न कर रहा हो जिसे कहीं कोई फूड ट्रेजेडी या कोई अन्य तरह की कोई बात हो जाए तो पुलिस की प्रशासन के साथ मिलकर जो है अन्य विभाग है उनके साथ मिलकर पूरी तैयारी है जो न्यू ईयर का टाइम रहेगा उसे टाइम पर हमारी 24/7 ड्यूटी डेप्लॉय रहेगी और इसके अतिरिक्त बाकी पब्लिक से लगातार समन्वय स्थापित करते हुए न्यू ईयर का जो कार्यक्रम है उसे सक्सेसफुल बनाया जाएगा जितने अनुमति सुदा कार्यक्रम होंगे सिर्फ उन्हीं को करने की अनुमति रहेगी इसके अतिरिक्त जैसा मैंने बताया 163 लागू है तो कोई भी कार्यक्रम जिसमें 5 से ज्यादा अधिक लोगों की भीड़ होती है उसमें पहले से परमिशन लेना पड़ेगा जो बिना परमिशन के कार्यक्रम होंगे उन पर पाबंदी रहेगी।
सत्यनारायण प्रजापत ( एसपी सिटी - मुजफ्फरनगर )